Hindi News
›
Video
›
India News
›
Agnimitra Paul lashes out at CM Mamata over the foundation of the new Babri Masjid
{"_id":"693486a845e228bbfb0b4cad","slug":"agnimitra-paul-lashes-out-at-cm-mamata-over-the-foundation-of-the-new-babri-masjid-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"नई बाबरी मस्जिद की नींव पर भड़कीं अग्निमित्रा पॉल, CM ममता को घेरा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
नई बाबरी मस्जिद की नींव पर भड़कीं अग्निमित्रा पॉल, CM ममता को घेरा
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sun, 07 Dec 2025 01:10 AM IST
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार को राजनीतिक माहौल अचानक गर्म हो उठा, जब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित विधायक हुमांयू कबीर ने रेजिनगर में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक नई मस्जिद की आधारशिला रखी। 6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ को चुने जाने से इस आयोजन को लेकर पहले से ही तनाव बढ़ा हुआ था। कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही हजारों लोग जुटे रहे और मौलवियों के साथ कबीर ने मंच पर फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान ‘नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर’ के नारे गूंजते रहे।
राज्य प्रशासन पहले से ही सतर्क था, इसलिए रेजिनगर और आसपास के बेलडांगा इलाके में पुलिस, आरएएफ और केंद्रीय बलों की भारी तैनाती की गई। सुरक्षा के इस अभूतपूर्व घेराबंदी ने कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दे दिया। उल्लेखनीय है कि कबीर को इसी सप्ताह टीएमसी ने निलंबित कर दिया था। पार्टी ने इस आयोजन को “सांप्रदायिक राजनीति का प्रयास” बताते हुए उनसे दूरी बनाई थी।
कबीर ने कार्यक्रम के दौरान आरोप लगाया कि शिलान्यास समारोह को बाधित करने की साजिशें रची गईं। उन्होंने कहा, “कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती। हम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं। हिंसा भड़काकर कार्यक्रम रोकने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन लाखों लोग इन्हें नाकाम कर देंगे।” उन्होंने यह भी दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनावों में “90 मुस्लिम उम्मीदवार विजयी होंगे।” इस बयान ने विपक्ष और सियासी हलकों में नई बहस छेड़ दी है।
इसी मुद्दे पर भाजपा की विधायक और प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार कानून-व्यवस्था की आड़ में वोट बैंक को खुश करने की कोशिश कर रही है। एक निलंबित विधायक को इतनी सुरक्षा देकर राजनीतिक संदेश दिया जा रहा है। 6 दिसंबर जैसी संवेदनशील तारीख पर ऐसा आयोजन जानबूझकर माहौल गर्माने के लिए किया गया है। राज्य को धार्मिक ध्रुवीकरण की ओर धकेला जा रहा है।”
अग्निमित्रा पॉल ने आगे कहा कि यदि सरकार निष्पक्ष है तो उसे “ऐसे उत्तेजक आयोजनों पर समान रूप से कार्रवाई करनी चाहिए।”
मुर्शिदाबाद और आसपास के इलाकों में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ने शिलान्यास समारोह को एक बड़े सियासी विवाद में बदल दिया है। राज्य प्रशासन आने वाले दिनों में क्षेत्र की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।