Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jitan Ram Manjhi on Tejashwi Yadav: Jitan Ram Manjhi said Tejashwi Yadav fled abroad in shame of defeat.
{"_id":"69340db7cd6497e2520c95c9","slug":"jitan-ram-manjhi-on-tejashwi-yadav-jitan-ram-manjhi-said-tejashwi-yadav-fled-abroad-in-shame-of-defeat-2025-12-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jitan Ram Manjhi on Tejashwi Yadav: जीतनराम मांझी ने कहा हार से लज्जित होकर विदेश भागे तेजस्वी यादव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jitan Ram Manjhi on Tejashwi Yadav: जीतनराम मांझी ने कहा हार से लज्जित होकर विदेश भागे तेजस्वी यादव
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 06 Dec 2025 04:34 PM IST
Link Copied
बिहार में इन दिनों विधानसभा का सत्र चल रहा है और उसी के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश के दौरे पर हैं। अब तेजस्वी यादव के इसी दौरे को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है। अब तेजस्वी यादव पर उनके विरोधी खुलकर हमला बोल रहे हैं। साथ ही तेजस्वी यादव पर सवाल दाग रहे हैं। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गैरजिम्मेदार आदमी हैं। उन्हें विधानसभा सत्र का महत्व उन्हें समझना चाहिए था। बिहार चुनाव में हार से हार से लज्जित होने के कारण वे विधानसभा से कुछ दिन के लिए दूर हुए हैं।"
तेजस्वी यादव पर हमला बोलने वालों में सिर्फ जीतनराम मांझी ही नहीं है, बल्कि उनके जनता दल युनाइटेड और भाजपा के नेता भी खुलकर तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं। वहीं इस मामले पर अभी तक आरजेडी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ युरोप में छुट्टी मनाने गए हैं। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव लंबी छुट्टी पर गए हैं। इस छुट्टी के दौरान तेजस्वी यादव क्रिसमस और नया साल मना कर रही लौटेंगे।
तेजस्वी यादव के विरोधी लगातार हमला बोलते हुए कह रहे हैं कि वो बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लज्जित होकर विधानसभा से दूरी बना ली है। क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने बड़े- बड़े दावे किए थे लेकिन इसके बावजूद उनकी पार्टी का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा । इसीलिए अब उनकी पार्टी के नेता बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार पर लगातार मंथन कर रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने फिलहाल विधानसभा से दूरी बना ली है। फिलहाल तेजस्वी यादव के विदेश दौरे को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है। क्योंकि इस बार बिहार की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।