Hindi News
›
Video
›
India News
›
JDU on Tejashwi Yadav: Political uproar in Bihar over Tejashwi Yadav's foreign tour, JDU opens front!
{"_id":"6935e3a9c08a3cef9f0d74c4","slug":"jdu-on-tejashwi-yadav-political-uproar-in-bihar-over-tejashwi-yadav-s-foreign-tour-jdu-opens-front-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"JDU ON Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के विदेश के दौरे पर बिहार में सियासी बवाल, जेडीयू ने खोला मोर्चा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
JDU ON Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के विदेश के दौरे पर बिहार में सियासी बवाल, जेडीयू ने खोला मोर्चा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 08 Dec 2025 01:59 AM IST
Link Copied
हालिया सियासी बवाल बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के बाद उपजा है। तेजस्वी यादव (नेता प्रतिपक्ष) अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यूरोप की लंबी छुट्टी पर चले गए, जबकि उनकी पार्टी RJD चुनाव में मिली हार की समीक्षा कर रही थी। तेजस्वी यादव का यह दौरा उस समय हुआ जब बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा था। 1-2 दिसंबर को सदन में उपस्थित रहने के बाद वह 3 दिसंबर (जिस दिन राज्यपाल का संयुक्त अधिवेशन था) और 4 दिसंबर को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अनुपस्थित रहे।
विरोधी दलों, खासकर बीजेपी और जेडीयू, ने उनकी अनुपस्थिति पर तीखी आलोचना की। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और अन्य नेताओं ने तेजस्वी को 'गैर-जिम्मेदार व्यक्ति' और 'संवेदनहीन' बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव शर्म के कारण सदन से गायब हुए हैं और बिहार की जनता के प्रति उनमें कोई गंभीरता नहीं है। कई नेताओं ने यह भी कहा कि आपदा के समय या महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच वह अक्सर बिहार से बाहर चले जाते हैं। तेजस्वी के अचानक देश से बाहर चले जाने के बाद पार्टी के अंदर भी बेचैनी बढ़ गई, क्योंकि वे हार की समीक्षा बैठकों का नेतृत्व करने वाले थे।
चूंकि वह इस मामले में जमानत पर थे और उन्हें अपना पासपोर्ट कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा था, इसलिए उन्हें देश से बाहर जाने के लिए अदालत से इजाजत लेनी पड़ी थी। अदालत ने उन्हें विदेश जाने की इजाजत तो दी, लेकिन कुछ सख्त शर्तें लगाईं, जिनमें कोर्ट में 25 लाख रुपए की FDR (Fixed Deposit Receipt) जमा करना, अपनी यात्रा का पूरा विवरण, और विदेश यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल नंबर की जानकारी अदालत को सौंपना शामिल था। बीजेपी और जेडीयू ने उस समय भी उन पर हमला बोला था। उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उन पर तंज कसते हुए कहा था कि तेजस्वी वह नेता हैं जो '5 दिन जनता के बीच रहते हैं और 25 दिन विदेश दौरे का लुत्फ उठाते हैं'। यह दौरा उनकी 'कार्यकर्ता आभार यात्रा' के तुरंत बाद तय किया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।