{"_id":"60ec283b055f6a6903612068","slug":"abbott-launches-covid19-home-test-kit-in-india-at-a-price-of-rs-325","type":"story","status":"publish","title_hn":"अच्छी खबर: अब आप घर बैठे कर सकेंगे कोरोना की जांच, एबॉट ने कम कीमत में लॉन्च की होम टेस्ट किट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अच्छी खबर: अब आप घर बैठे कर सकेंगे कोरोना की जांच, एबॉट ने कम कीमत में लॉन्च की होम टेस्ट किट
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 12 Jul 2021 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार
एबॉट ने एक बयान में कहा कि कंपनी लाखों की संख्या में पैनबियो कोविड-19 रैपिड एंटीजन परीक्षण किट देगी, जो निजी उपयोग के लिए उपलब्ध है।

एबॉट
- फोटो : social media
विस्तार
स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबॉट ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में वयस्कों और बच्चों में लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले सार्स-सीओवी-2 वायरस का पता लगाने के लिए कोविड-19 घरेलू परीक्षण किट पेश की है, जिसकी कीमत 325 रुपए है।
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
एबॉट ने एक बयान में कहा कि कंपनी लाखों की संख्या में पैनबियो कोविड-19 रैपिड एंटीजन परीक्षण किट देगी, जो निजी उपयोग के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य प्रणालियों पर बोझ कम करने में मदद मिलेगी। एबॉट ने कहा कि इस किट की मदद से घर पर आसानी से कोविड-19 वायरस की जांच की जा सकती है।
कोरोना टेस्ट किट के कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाने का फैसला
केंद्र सरकार ने कोरोना टेस्ट किट के कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाने का फैसला किया है। इसके साथ ही ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एंफोटेरिसिन बी के एनपीआई पर भी अब आयात शुल्क नहीं लगेगा। वित्तमंत्रालय की ओर से 12 जुलाई को जारी अधिसूचना के मुताबिक 30 सितंबर तक कोरोना जांच किट बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर कोई सीमा शुल्क नहीं लगेगा। जबकि एपीआई पर यह राहत 31 अगस्त तक जारी रहेगी। वित्तमंत्रालय के राजस्व विभाग ने पिछले महीने कोविड से जुड़ी 18 वस्तुओं की आपूर्ति पर दरें घटाने का एलान किया था।
एबॉट ने एक बयान में कहा कि कंपनी लाखों की संख्या में पैनबियो कोविड-19 रैपिड एंटीजन परीक्षण किट देगी, जो निजी उपयोग के लिए उपलब्ध है।