{"_id":"659c32657c8420b86009d0ca","slug":"according-to-sources-ne-states-should-launch-joint-ops-against-ultras-pm-understood-to-have-suggested-2024-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"PM Modi: पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद को लेकर पीएम मोदी की दो टूक, कहा- नक्सलवाद की तरह करना होगा सफाया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi: पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद को लेकर पीएम मोदी की दो टूक, कहा- नक्सलवाद की तरह करना होगा सफाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Mon, 08 Jan 2024 11:05 PM IST
सार
पूर्वात्तर राज्यों में बढ़ रहे उग्रवाद को लेकर पीएम मोदी ने अधिकारियों को कहा कि हमे इसके खात्मा के लिए संयुक्त अभियान चलाना होगा।
विज्ञापन
प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
पूर्वात्तर राज्यों में बढ़ रहे उग्रवाद को लेकर पीएम मोदी ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि नक्सल प्रभावित राज्यों की तर्ज पर पूर्वात्तर राज्यों में उग्रवादी समूहों के खिलाफ एक संयुक्त रूप से अभियान चालने की जरूरत हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पीएम मोदी ने यह सुझाव राज्यस्थान के जयपुर में हाल ही में संपन्न हुए तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में दिया था। अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें नए अपराधिक कानून, आतंकवाद विरोध रणनीतियां, वामपंथी उग्रवाद, उभरते साइबर खतरे और दुनियाभर में कट्टरवादी विरोधी मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने नागरिक पहले, गरिमा पहले, न्याय पहले की भावना पर जोर दिया है। साथ ही कहा कि नए आपराधिक कानून इन्हीं भावना को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी ने पुलिस के मौजूद कर्मियों से कहा कि अब डंडा के बजाए डेटा पर अधिक जोर देना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि नए कानून भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में एक आदर्श बदलाव थे। साथ ही कहा कि महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकारों और नए कानूनों के तहत उन्हें सुरक्षा के बारे में जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और देश के कई शीर्ष पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पिछले वर्षों की तरह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर के कई स्थानों से विभिन्न रैंकों के 500 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया था।
Trending Videos
पीएम मोदी ने यह सुझाव राज्यस्थान के जयपुर में हाल ही में संपन्न हुए तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में दिया था। अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें नए अपराधिक कानून, आतंकवाद विरोध रणनीतियां, वामपंथी उग्रवाद, उभरते साइबर खतरे और दुनियाभर में कट्टरवादी विरोधी मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने नागरिक पहले, गरिमा पहले, न्याय पहले की भावना पर जोर दिया है। साथ ही कहा कि नए आपराधिक कानून इन्हीं भावना को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी ने पुलिस के मौजूद कर्मियों से कहा कि अब डंडा के बजाए डेटा पर अधिक जोर देना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि नए कानून भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में एक आदर्श बदलाव थे। साथ ही कहा कि महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकारों और नए कानूनों के तहत उन्हें सुरक्षा के बारे में जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और देश के कई शीर्ष पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पिछले वर्षों की तरह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर के कई स्थानों से विभिन्न रैंकों के 500 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया था।