Bengaluru: बंगलूरू-महाराष्ट्र में मेफेड्रोन ड्रग्स तस्करी पर कार्रवाई, चार गिरफ्तार; 4.2 किग्रा ड्रग्स जब्त
बंगलूरू और महाराष्ट्र में एएनटीएफ, बंगलूरू सिटी पुलिस और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में चार लोग गिरफ्तार हुए। जांच में 4.2 किग्रा मेफेड्रोन और 17 किग्रा कच्चा मटीरियल जब्त किया गया है।
विस्तार
बंगलूरू और महाराष्ट्र में ड्रग्स के खिलाफ महाराष्ट्र की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ), बंगलूरू सिटी पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का बड़ा एक्शन सामने आया है। इसके तहत तीनों एजेंसियों ने एक संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मेफेड्रोन और उससे जुड़ी कच्ची सामग्री के अवैध निर्माण और तस्करी के सिलसिले में की गई।
जांच में कुल 4.2 किग्रा मेफेड्रोन, जिसकी कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपए बताई गई है और 17 किलोग्राम कच्चा रॉ मटीरियल जब्त किया गया। इसके अलावा, बारल, मिक्सर और अन्य उपकरण भी पुलिस ने कब्जे में लिए।
ये भी पढ़ें:- Supreme Court: दुष्कर्म के दोषी विधायक कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक
चार लोगों की गिरफ्तारी
बता दें कि यह पूरा मामला 21 दिसंबर का है, जब मुंबई में अब्दुल खादर को लगभग 1.5 किग्रा मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी पूछताछ से बंगलूरू में प्रशांत पाटिल का नाम सामने आया। इसके बाद संयुक्त टीम ने सुरेश यादव और मलखान रामलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया।
इतना ही नहीं जांच में यह भी पता चला कि कोई सक्रिय लैब नहीं मिली, लेकिन कच्चा माल और उपकरण अलग-अलग स्थानों से जब्त किए गए। इसके बाद SOCO टीम ने परीक्षण में पाया कि जब्त पदार्थ में 40% मेथिलामाइन, 48% हाइड्रोब्रोमिक एसिड, एल्यूमिनियम क्लोराइड, सोडियम कार्बोनेट और ऑक्सैलिक एसिड पाउडर शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- Year Ender 2025: सोफिया कुरैशी से मैथिली ठाकुर तक...2025 में देश की बेटियों ने बटोरी सुर्खियां
कुल 55 करोड़ के ड्रग्स किए गए जब्त
पुलिस के अनुसार, जांच में 4.2 किलोग्राम तैयार पदार्थ में आम तौर पर एम्फेटामिन पाया गया, जबकि मेथाम्फेटामिन और MDMA नहीं मिले। महाराष्ट्र पुलिस ने जब्त किए गए ड्रग्स की कुल कीमत 55 करोड़ रुपए बताई, जबकि बंगलूरू पुलिस ने सामग्री की शुद्धता की पुष्टि के बाद कीमत की आधिकारिक जानकारी मांगी है। यह संयुक्त अभियान 24 और 25 दिसंबर को किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को 26 दिसंबर को देवनहल्ली कोर्ट में पेश किया गया।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.