सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Aditya Thackeray Said Struggle for Dharavi is fight for Mumbai and Maharashtra BMC Election

Mumbai: धारावी पुनर्विकास परियोजना पर सियासत, आदित्य ठाकरे बोले- ये मुंबई और महाराष्ट्र की अस्मिता की भी लड़ाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 12 Jun 2025 12:47 AM IST
सार

मुंबई निकाय चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने धारावी पुनर्विकास को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ धारावी नहीं, मुंबई और महाराष्ट्र की अस्मिता की लड़ाई है। प्रोजेक्ट का फायदा अडानी को नहीं, जनता को मिलना चाहिए।

विज्ञापन
Aditya Thackeray Said Struggle for Dharavi is fight for Mumbai and Maharashtra BMC Election
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे - फोटो : एक्स@AUThackeray
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई में निकाय चुनाव होने वाले है। इसके चलते शहर के साथ-साथ महाराष्ट्र की सियासत में गर्माहट अपने चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी तेज कर चुकी है। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को धारावी को बचाने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि धारावी को बचाने की लड़ाई केवल धारावी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मुंबई और महाराष्ट्र की अस्मिता की लड़ाई है।

Trending Videos

धारावी पुनर्विकास परियोजना स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनके परदादा प्रभोधनकार ठाकरे और दादा बाल ठाकरे ने संयुक्त महाराष्ट्र के लिए संघर्ष किया था और आज वे और उद्धव ठाकरे आज की मुंबई और महाराष्ट्र के लिए लड़ रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Maharashtra: CM फडणवीस बोले- गठबंधन में लड़ेंगे स्थानीय चुनाव; संजय राउत ने कहा- हमने शुरू कर दी है तैयारी

भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप
आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी झूठ फैला रही है कि धारावी पुनर्विकास की टेंडर प्रक्रिया उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि अगर उद्धव सरकार में यह प्रोजेक्ट होता तो इसका लाभ सिर्फ धारावी के लोगों को मिलता, किसी कंपनी को नहीं।


उन्होंने कहा कि यह मल्टी-बिलियन डॉलर की परियोजना अडानी समूह को दी गई है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसका मास्टर प्लान मंजूर किया है। आदित्य ने सवाल किया कि जब मास्टर प्लान मंजूर हुआ, तब फडणवीस के साथ कौन-कौन बैठा था?

ये भी पढ़ें:- Kerala: केरल तट के पास जलते जहाज पर कोस्ट गार्ड का रेस्क्यू ऑपरेशन, बड़ा समुद्री खतरा टालने की कोशिश जारी

कौन मिलेगा धारावी में घर और कौन नहीं?
साथ ही आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि मास्टर प्लान के अनुसार केवल वे लोग जो 2000 तक धारावी में रह रहे थे, उन्हें वहीं पुनर्वास मिलेगा। बाकी लोगों को कुर्ला, घाटकोपर, मुलुंड, विक्रोली और डिओनार डंपिंग ग्राउंड में शिफ्ट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्ली, वडाला और NM जोशी मार्ग की बीडीडी चॉल्स के पुनर्विकास में MHADA द्वारा सभी को 500 वर्ग फुट का घर दिया गया। ठीक वैसा ही विकास धारावी में भी होना चाहिए और लाभ सरकार को मिलना चाहिए, न कि अडानी समूह को।

क्या है धारावी पुनर्विकास योजना, समझिए
गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कुर्ला के मदर डेयरी प्लॉट की नई शर्तों को मंजूरी दी है। यह 8.5 हेक्टेयर जमीन उन 3.5 लाख परिवारों के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल की जाएगी, जो धारावी में पात्र नहीं हैं। यहां स्कूल, अस्पताल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, पूरे धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट के तहत 8.5 लाख परिवारों को पुनर्वासित किया जाना है, जिनमें से 5 लाख पात्र हैं और उन्हें धारावी में ही घर मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed