{"_id":"5ca44435bdec22140966e909","slug":"afghan-kazakh-russian-airlines-and-passengers-losses-due-to-pak-airspace-shutdown","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाक हवाई क्षेत्र बंद होने से एयरलाइंस को हो रहा भारी नुकसान, किराये में भारी उछाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पाक हवाई क्षेत्र बंद होने से एयरलाइंस को हो रहा भारी नुकसान, किराये में भारी उछाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आसिम खान
Updated Wed, 03 Apr 2019 11:02 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
बालाकोट एयर स्ट्राइक को एक महीने से अधिक समय हो गया है पर पाकिस्तान ने अभी तक अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है। हवाई क्षेत्र बंद के चलते यात्रियों को अधिक पैसा देकर लंबी उड़ानों का सामना करना पड़ रहा है। जो देश पाकिस्तान के करीब हैं वहां जाने वाली एयरलाइंस को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Trending Videos
सबसे ज्यादा प्रभावित पश्चिम और मध्य एशिया की एयरलाइंस हैं। अफगान, कजाखस्तान और रूस को जाने वाली एयरलाइनों को प्रतिबंध के चलते काफी नुकसान हो रहा है। भारत और पाकिस्तान से उनकी निकटता का मतलब है कि पाक हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध का पालन करने के लिए उन्हें अब अधिक लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एरियाना अफगान एयरलाइंस के भारत प्रमुख बरुन बिरला के अनुसार जो अफगानिस्तान से भारत के लिए आने-जाने का टिकट 18 हजार था अब वो बढ़कर 42 हजार तक हो गया है। स्पाइसजेट और एयर इंडिया द्वारा काबुल के लिए अपनी उड़ानों को रद्द करने के बाद यात्रा करने वाले लोगों में भी कमी आई है।
अफगानिस्तान दूतावास ने एक इंग्लिश मीडिया को बताया कि अफगानिस्तान से यात्रा करने वालों का एक बड़ा हिस्सा भारत में चिकित्सा अपचार के लिए आता है। महंगे किराये के चलते उन्होंने अपनी यात्रा को आगे बढ़ा दिया है।
पाक के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण दिल्ली और काबुल के बीच उड़ानों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। अब काबुल से भारत का सफर 2 घंटे 20 मिनट से बढ़कर पांच घंटे हो गया है। साथ में किराये में भी काफी उछाल आया है।