{"_id":"6635e6a923da8fb5b20ca224","slug":"afghanistan-diplomat-caught-by-dri-for-25-kg-gold-smuggling-at-mumbai-airport-2024-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Smuggling: अफगान राजनयिक पर लगा सोने की तस्करी का आरोप, डीआरआई ने जब्त किया 25 किलो गोल्ड","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Smuggling: अफगान राजनयिक पर लगा सोने की तस्करी का आरोप, डीआरआई ने जब्त किया 25 किलो गोल्ड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 04 May 2024 01:12 PM IST
विज्ञापन
सार
डीआरआई अधिकारियों ने राजनयिक से पूछा कि क्या उनके पास कोई ऐसा सामान तो नहीं है, जिस पर कस्टम ड्यूटी लगती हो? तो राजनयिक ने ऐसा कोई भी सामान अपने पास होने से इनकार कर दिया। हालांकि तलाशी लेने पर राजनयिक के पास से 25 किलो सोना बरामद हुआ।

अफगान राजनयिक जाकिया वरदाक
- फोटो : एक्स/@zakia wardak
विस्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई एयरपोर्ट से अफगानिस्तान की एक महिला राजनयिक को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा है। महिला राजनयिक के पास से 25 किलो सोना बरामद हुआ है। तस्करी किए जा रहे सोने की कीमत 18.6 करोड़ रुपये आंकी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला राजनयिक की पहचान जाकिया वरदाक के रूप में हुई है।
डीआरआई ने राजनयिक के पास से बरामद किया 25 किलो सोना
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना 25 अप्रैल की है, जब अफगानिस्तान की महिला राजनयिक जाकिया वरदाक अपने बेटे के साथ दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंची। डीआरआई के अधिकारियों को अफगानिस्तान की राजनयिक के मुंबई पहुंचने से पहले ही सोने की तस्करी की खुफिया जानकारी मिल गई थी। ऐसे में डीआरआई ने अपने कई अधिकारियों को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया। जैसे ही महिला राजनयिक मुंबई एयरपोर्ट पर उतरकर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थी, तभी डीआरआई के अधिकारियों ने महिला राजनयिक और उनके बेटे को रोका। डीआरआई अधिकारियों ने राजनयिक से पूछा कि क्या उनके पास कोई ऐसा सामान तो नहीं है, जिस पर कस्टम ड्यूटी लगती हो? तो राजनयिक ने ऐसा कोई भी सामान अपने पास होने से इनकार कर दिया।
तस्करी के बावजूद महिला राजनयिक को नहीं किया गया गिरफ्तार
डीआरआई ने महिला राजनयिक के सामान की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद एक महिला अधिकारी ने राजनयिक को अलग कमरे में ले जाकर तलाशी ली। तलाशी में राजनयिक की जैकेट, लैगिंग्स आदि से सोने के बार बरामद किए। हालांकि महिला राजनयिक के बेटे के पास से कुछ नहीं मिला। डीआरआई ने बरामद सोने को जब्त कर लिया। हालांकि डिप्लोमैटिक इम्युनिटी होने की वजह से अफगानिस्तान की राजनयिक को गिरफ्तार नहीं किया गया। डीआरआई ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
राजनयिक ने दिया इस्तीफा
महिला राजनयिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक पत्र में उन्होंने कहा, ‘मैं पांच मई 2024 से भारत में अफगानिस्तान के वाणिज्य दूतावास और अपनी सभी भूमिका से हटने की घोषणा करती हूं। उन्होंने कहा कि अफगान समाज में आगे बढ़ने वाली महिलाओं को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मुझे कई बार बदनाम किया गया है। मुझे मानहानि का सामना करना पड़ा। मेरे परिजनों के खिलाफ भी हमले किए गए। मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणियां हुईं, मैं इससे आहत नहीं हूं बल्कि मैं अपने करीबियों पर हुए हमलों से आहत हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अपने देश की सेवा करना और सकारात्मक बदलाव में योगदान देना मेरा जुनून है। मैंने अपनी वर्तमान भूमिका से इस्तीफा देने का कठिन निर्णय लिया है।’
पत्र में उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भारत सरकार का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। पिछले तीन वर्षों से भारतीयों के साथ काम कर रही हूं। यह मेरा सौभाग्य है। मैं कामना करती हूं कि भविष्य में महिलाओं को समर्थन और सम्मान दिया जाएगा, जहां शत्रुता और बदनामी के बजाय प्रगति के अवसरों को स्वीकार किया जाएगा।’ बता दें, अपने पत्र में उन्होंने कहीं भी डीआरआई की कार्रवाई का जिक्र नहीं किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
डीआरआई ने राजनयिक के पास से बरामद किया 25 किलो सोना
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना 25 अप्रैल की है, जब अफगानिस्तान की महिला राजनयिक जाकिया वरदाक अपने बेटे के साथ दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंची। डीआरआई के अधिकारियों को अफगानिस्तान की राजनयिक के मुंबई पहुंचने से पहले ही सोने की तस्करी की खुफिया जानकारी मिल गई थी। ऐसे में डीआरआई ने अपने कई अधिकारियों को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया। जैसे ही महिला राजनयिक मुंबई एयरपोर्ट पर उतरकर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थी, तभी डीआरआई के अधिकारियों ने महिला राजनयिक और उनके बेटे को रोका। डीआरआई अधिकारियों ने राजनयिक से पूछा कि क्या उनके पास कोई ऐसा सामान तो नहीं है, जिस पर कस्टम ड्यूटी लगती हो? तो राजनयिक ने ऐसा कोई भी सामान अपने पास होने से इनकार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तस्करी के बावजूद महिला राजनयिक को नहीं किया गया गिरफ्तार
डीआरआई ने महिला राजनयिक के सामान की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद एक महिला अधिकारी ने राजनयिक को अलग कमरे में ले जाकर तलाशी ली। तलाशी में राजनयिक की जैकेट, लैगिंग्स आदि से सोने के बार बरामद किए। हालांकि महिला राजनयिक के बेटे के पास से कुछ नहीं मिला। डीआरआई ने बरामद सोने को जब्त कर लिया। हालांकि डिप्लोमैटिक इम्युनिटी होने की वजह से अफगानिस्तान की राजनयिक को गिरफ्तार नहीं किया गया। डीआरआई ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
राजनयिक ने दिया इस्तीफा
महिला राजनयिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक पत्र में उन्होंने कहा, ‘मैं पांच मई 2024 से भारत में अफगानिस्तान के वाणिज्य दूतावास और अपनी सभी भूमिका से हटने की घोषणा करती हूं। उन्होंने कहा कि अफगान समाज में आगे बढ़ने वाली महिलाओं को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मुझे कई बार बदनाम किया गया है। मुझे मानहानि का सामना करना पड़ा। मेरे परिजनों के खिलाफ भी हमले किए गए। मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणियां हुईं, मैं इससे आहत नहीं हूं बल्कि मैं अपने करीबियों पर हुए हमलों से आहत हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अपने देश की सेवा करना और सकारात्मक बदलाव में योगदान देना मेरा जुनून है। मैंने अपनी वर्तमान भूमिका से इस्तीफा देने का कठिन निर्णय लिया है।’
पत्र में उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भारत सरकार का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। पिछले तीन वर्षों से भारतीयों के साथ काम कर रही हूं। यह मेरा सौभाग्य है। मैं कामना करती हूं कि भविष्य में महिलाओं को समर्थन और सम्मान दिया जाएगा, जहां शत्रुता और बदनामी के बजाय प्रगति के अवसरों को स्वीकार किया जाएगा।’ बता दें, अपने पत्र में उन्होंने कहीं भी डीआरआई की कार्रवाई का जिक्र नहीं किया है।
