{"_id":"672f2cadb494cac2720cad3b","slug":"after-baba-siddique-s-murder-pune-leader-also-targeted-by-bishnoi-gang-mumbai-police-2024-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: 'बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग के निशाने पर था पुणे का एक नेता', मुंबई पुलिस का दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: 'बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग के निशाने पर था पुणे का एक नेता', मुंबई पुलिस का दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 09 Nov 2024 03:04 PM IST
सार
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर मुंबई पुलिस ने एक अन्य खुलासा किया है। मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुणे का एक नेता भी बिश्नोई गैंग के निशाने पर था।
विज्ञापन
बिश्नोई गैंग को लेकर मुंबई पुलिस का बड़ा दावा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े मामले में खुलासा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर पुणे का एक और नेता था। गैंग उन्हें भी मारने की योजना बना रहा था और अपने शूटरों के जरिए अपराध को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी थी।
बिश्नोई गैंग के शूटरों ने बनाए थे दो प्लान
मुंबई क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुणे का एक बड़ा नेता भी बिश्नोई गैंग के रडार पर था। अधिकारी ने कहा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पुणे के नेता को भी मारने की योजना बना रहा था और अपराध को अंजाम देने की जिम्मेदारी प्लान बी में शामिल शूटरों को दी गई थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में हुआ खुलासा
अधिकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक पिस्तौल बरामद की, जिसका इस्तेमाल अपराध को अंजाम देने के लिए किया जाने वाला था। हालांकि क्राइम ब्रांच ने नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है। बिश्नोई गिरोह की साजिश का पर्दाफाश होने के बाद क्राइम ब्रांच ने पुणे पुलिस के साथ इनपुट और जानकारी साझा की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस मामले में आरोपियों ने रेकी की थी या नहीं।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गौरव विलास अपुने गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गौरव विलास अपुने नाम का शूटर को गिरफ्तार किया। मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से बनाए गए प्लान बी में शूटर के तौर पर शामिल गौरव विलास झारखंड में फायरिंग की प्रैक्टिस करने गया था। आगे की पूछताछ में अपुने ने खुलासा किया कि प्लान ए के फेल होने की स्थिति में बैकअप के लिए प्लान बी तैयार किया गया था। इसके अलावा, पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक रूपेश मोहोल भी फायरिंग की प्रैक्टिस करने के लिए अपुने के साथ झारखंड गया था।
मुंबई गैंग के दो सदस्यों ने झारखंड में की प्रैक्टिस
आगे की पूछताछ में पता चला कि हत्या के मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने 28 जुलाई को मोहोल और अपुने दोनों को जरूरी हथियारों के साथ झारखंड में प्रैक्टिस के लिए भेजा था। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, दोनों ने झारखंड में एक दिन फायरिंग का अभ्यास किया था और 29 जुलाई को पुणे लौटे, जिसके बाद वे शुभम लोनकर के संपर्क में आए। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी झारखंड में उस सटीक स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां अभ्यास किया गया था। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Trending Videos
बिश्नोई गैंग के शूटरों ने बनाए थे दो प्लान
मुंबई क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुणे का एक बड़ा नेता भी बिश्नोई गैंग के रडार पर था। अधिकारी ने कहा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पुणे के नेता को भी मारने की योजना बना रहा था और अपराध को अंजाम देने की जिम्मेदारी प्लान बी में शामिल शूटरों को दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में हुआ खुलासा
अधिकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक पिस्तौल बरामद की, जिसका इस्तेमाल अपराध को अंजाम देने के लिए किया जाने वाला था। हालांकि क्राइम ब्रांच ने नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है। बिश्नोई गिरोह की साजिश का पर्दाफाश होने के बाद क्राइम ब्रांच ने पुणे पुलिस के साथ इनपुट और जानकारी साझा की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस मामले में आरोपियों ने रेकी की थी या नहीं।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गौरव विलास अपुने गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गौरव विलास अपुने नाम का शूटर को गिरफ्तार किया। मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से बनाए गए प्लान बी में शूटर के तौर पर शामिल गौरव विलास झारखंड में फायरिंग की प्रैक्टिस करने गया था। आगे की पूछताछ में अपुने ने खुलासा किया कि प्लान ए के फेल होने की स्थिति में बैकअप के लिए प्लान बी तैयार किया गया था। इसके अलावा, पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक रूपेश मोहोल भी फायरिंग की प्रैक्टिस करने के लिए अपुने के साथ झारखंड गया था।
मुंबई गैंग के दो सदस्यों ने झारखंड में की प्रैक्टिस
आगे की पूछताछ में पता चला कि हत्या के मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने 28 जुलाई को मोहोल और अपुने दोनों को जरूरी हथियारों के साथ झारखंड में प्रैक्टिस के लिए भेजा था। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, दोनों ने झारखंड में एक दिन फायरिंग का अभ्यास किया था और 29 जुलाई को पुणे लौटे, जिसके बाद वे शुभम लोनकर के संपर्क में आए। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी झारखंड में उस सटीक स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां अभ्यास किया गया था। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन