सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   After Indore Drinking Water Contamination Sparks Alarm in Hyderabad JB Colony

Water Contamination: MP के बाद अब तेलंगाना में जहरीला पानी, हैदराबाद के जेबी कॉलोनी के घरों में आ रहा दूषित जल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 07 Jan 2026 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार

इंदौर जल संकट के बाद अब हैदराबाद की जेबी कॉलोनी में पीने का पानी दूषित होने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

After Indore Drinking Water Contamination Sparks Alarm in Hyderabad JB Colony
दूषित जल आपूर्ति - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में इंदौर में सामने आए दूषित जल संकट के बाद अब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से भी ऐसा ही एक गंभीर मामला सामने आया है। हैदराबाद की जेबी कॉलोनी में लोगों के घरों में नलों से काला और बदबूदार पानी आ रहा है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Trending Videos


घरों में आ रहा काला पानी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वे इस समस्या को लेकर संबंधित विभागों से शिकायत कर रहे हैं। एक निवासी ने बताया हम लगातार दूषित पानी की शिकायत कर रहे हैं। अधिकारी आए, जांच की और कहा कि समस्या ठीक कर दी गई है, लेकिन आज भी कई घरों में पूरी तरह काला पानी आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
इंदौर केस से मिलती-जुलती स्थिति
यह स्थिति हाल ही में इंदौर में सामने आए जल प्रदूषण मामले की याद दिलाती है, जहां गंदे और सीवेज मिले पानी की सप्लाई से कई लोगों की मौत तक हो गई थी। दोनों ही मामलों में नागरिकों ने समय रहते शिकायत की, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें:- Municipal Election: भाजपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन ने चौंकाया, इस सियासी खेल से एकनाथ शिंदे चारों खाने चित्त

खोरधा में बच्चों की बीमारी की जांच तेज, पानी या खाने से संक्रमण की आशंका
इसके अलावा, ओडिशा के खोरधा जिले में सामने आए बच्चों के बीमार पड़ने के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिला सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजन मित्रा ने बताया कि जांच के लिए एक 7 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम मौके पर मौजूद है। डॉ. मित्रा के अनुसार, टीम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एक महामारी विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, तकनीशियन और प्रोग्राम मैनेजर शामिल हैं। बच्चों के पहुंचते ही उनके नमूने लिए जाएंगे और दोबारा जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि कल लिए गए 20 खून के नमूनों में से 5 की रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि पानी के नमूनों की रिपोर्ट आज शाम या कल तक मिलने की उम्मीद है। 
 

डॉ. मित्रा ने कहा कि पहले सामने आए 49 मामलों की जांच सरकारी अस्पतालों में नहीं हुई थी, बल्कि इनमें से अधिकांश जांच निजी लैब में कराई गई थी, इसलिए उनकी रिपोर्ट की पूरी तरह पुष्टि नहीं की जा सकती। हालांकि, कई अभिभावकों ने स्कूल प्रिंसिपल को बताया है कि उनके बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. मित्रा ने बताया कि बीमारी का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि संक्रमण पानी, खाने या दोनों से फैल सकता है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed