सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   After PayCM campaign screenshots with cash for job contracts CM post surfaced in Karnataka

Karnataka: कांग्रेस के 'PayCM' कैंपेन के बाद सामने आए जॉब और कॉन्ट्रैक्ट के लिए पैसे वाले स्क्रीनशॉट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलूरु Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Fri, 23 Sep 2022 10:40 PM IST
सार

राजधानी बेंगलूरु के कुछ हिस्सों में दीवार पर चिपकाए गए पेसीएम के पोस्टरों के बाद कांग्रेस ने अब 'PayCM' स्क्रीनशॉट की एक श्रृंखला जारी की।  जिसमें सीएम पद के लिए नकद,  40 प्रतिशत कमीशन, पीएसआई सहित विभिन्न घोटालों के बारे में बताया गया है।

विज्ञापन
After PayCM campaign screenshots with cash for job contracts CM post surfaced in Karnataka
सीएम के खिलाफ PAYCM पोस्टर अभियान - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार पर कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से हमलावर है। घोटालों के आरोप लगाते हुए सीएम बोम्मई के खिलाफ 'पेसीएम' नाम के पोस्टर के बाद कांग्रेस ने अब सीएम पद के लिए नकद और कमीशन के स्क्रीनशॉट जारी किए हैं। इन स्क्रीनशॉट में PSI Scam सहित विभिन्न घोटालों का जिक्र किया गया है। 
Trending Videos


बेंगलूरु में दीवार पर चिपकाए गए पेसीएम के पोस्टरों के बाद कांग्रेस ने अब पेसीएम स्क्रीनशॉट की एक श्रृंखला जारी की। जिसमें सीएम पद के लिए नकद, 40 प्रतिशत कमीशन, पीएसआई सहित विभिन्न घोटालों के बारे में बताया गया है। इसमें सहायक प्रोफेसर और कनिष्ठ अभियंता भर्ती घोटाला आदि शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार नए स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि जूनियर इंजीनियर पद के लिए 30 लाख रुपये मिले हैं। दूसरे स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि ठेकेदारों के विवरण के साथ 40 प्रतिशत प्राप्त हुआ। एक स्क्रीनशॉट में कहा गया कि सीएम पद के लिए भुगतान विफल रहा है। इसमें 2,500 करोड़ रुपये का लेनदेन मूल्य लिखा हुआ है।

सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ अभियान चलाने के अलावा, कर्नाटक कांग्रेस उन भाजपा मंत्रियों को भी निशाना बना रही है जो कथित रूप से घोटालों का हिस्सा रहे हैं। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अपने फोन से पेसीएम क्यूआर कोड दिखा रहे हैं। बेंगलुरु में इस तरह का पहला PayCM अभियान बुधवार को पहली बार देखा गया। जब बेंगलुरु में बसवराज बोम्मई की तस्वीर वाले ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर सामने आए। पोस्टरों के बीच में बोम्मई की तस्वीर के साथ एक क्यूआर कोड बना है।

सीएम ने दिए मुकदमे दर्ज करने के निर्देश
पेसीएम के मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री का बयान सामने आया है। सीएम मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि प्रदेश और मेरी छवि खराब करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। इस मामले में अधिकारियों को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। 

 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed