सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Harassment of Indian woman Chinese airport officials told her Arunachal is not part of India

भारतीय महिला का उत्पीड़न: पीड़िता का आरोप- चीनी एयरपोर्ट पर अफसरों ने कहा- अरुणाचल भारत का नहीं, पासपोर्ट अवैध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 24 Nov 2025 06:40 PM IST
सार

भारत की एक महिला ने दावा किया कि चीन में हवाई अड्डे पर भारतीय पासपोर्ट के चलते उसका उत्पीड़न किया गया और उसे जापान जाने में देर कराई गई। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने महिला के भारतीय पासपोर्ट को अमान्य बताया और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताया। 

विज्ञापन
Harassment of Indian woman Chinese airport officials told her Arunachal is not part of India
प्रेमा वांगजोम थोंगडोक - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक/एएनआई/वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अरुणाचल प्रदेश की निवासी प्रेमा वांगजोम थोंगडोक ने दावा किया कि चीन के आव्रजन (इमिग्रेश) अधिकारियों ने भारतीय पासपोर्ट होने के चलते शंघाई पुडोंग हवाई अड्डे पर उनका उत्पीड़न किया। चीनी अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट को अमान्य बताया और उन्हें जापान जाने में देर कराई। थोंगडोक ने बताया, जब मैंने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की और मुद्दा समझाना चाहा तो उन्होंने कहा, अरुणाचल भारत का हिस्सा नहीं है और मेरा मजाक उड़ाने लगे। वे हंसते हुए कह रहे थे - तुम्हें चीनी पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहिए, तुम चीनी हो, भारतीय नहीं। 
Trending Videos


'तुम्हें चीनी पासपोर्ट लेना चाहिए, तुम चीनी हो..'
उन्होंने बताया, मैं पिछले करीब 14 साल से ब्रिटेन में रह रही भारतीय नागरिक हूं और मैं लंदन से जापान जा रही थी, जिसका ट्रांजिट (थोड़े समय के लिए ठहराव) शंघाई में था। चीन के एक आव्रजन अथिकारी ने  आकर मुझे कतार से अलग कर दिया। मैंने पूछा कि क्या हो रहा है, तो उसने कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का नहीं, चीन का है। आपका वीजा मान्य नहीं है। आपका पासपोर्ट अवैध है।




जब मैंने फिर से पूछने की कोशिश की कि समस्या क्या है, तो उन्होंने कहा, अरुणाचल भारत का हिस्सा नहीं है और मेरा मजाक उड़ाने लगे, हंसने लगे और कहने लगे- तुम्हें चीनी पासपोर्ट लेना चाहिए, तुम चीनी हो, भारतीय नहीं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी के कारण फ्लाइट डायवर्ट: कन्नूर से अबू धाबी जा रहा विमान अहमदाबाद में लैंड, इंडिगो यात्रियों को...

'अपमानजनक था अधिकारियों का व्यवहार'
उन्होंने कहा, मैंने पहले भी कई बार शंघाई से ट्रांजिट किया है और कभी कोई समस्या नहीं हुई। मैं बहुत देर तक अपने परिवार से संपर्क भी नहीं कर पाई। उन्होंने आगे कहा, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के कर्मचारियों और दो अन्य आव्रजन अधिकारी आपस में अपनी भाषा में बात कर रहे थे। वे 'अरुणाचल' कहकर इशारा कर रहे थे और हंस रहे थे और कह रहे थे कि यह चीन है, भारत नहीं। एयरलाइन कर्मचारियों और आव्रजन अधिकारियों का यह बेहद अपमानजनक और सवाल खड़े करने वाला व्यवहार था।  


अन्य वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed