{"_id":"5d2184e68ebc3e6cc8024be1","slug":"after-two-weeks-of-nri-businessman-suicide-his-project-get-clearance","type":"story","status":"publish","title_hn":"एनआरआई व्यापारी के आत्महत्या करने के दो सप्ताह बाद उसके प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
एनआरआई व्यापारी के आत्महत्या करने के दो सप्ताह बाद उसके प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Sun, 07 Jul 2019 11:06 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
नाईजीरिया स्थित एनआरआई व्यापारी ने अपने 16 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी ना मिलने के कारण आत्महत्या कर ली थी। केरल के कन्नुर स्थित इस प्रोजेक्ट को अब औपचारिक अनुमति मिल गई है। इस बात की घोषणा शनिवार को हुई है।
Trending Videos
साजन परायिल (49) ने 16 करोड़ रुपये खर्च करके एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया था, लेकिन जिले की अंथूर नगरपालिका ने उसे मंजूरी नहीं दी थी।
जिसके बाद साजन ने यह कदम उठाया। साजन ने 18 जून को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। साजन की पत्नी बीना ने अंथूर नगरपालिका की चेयरपर्सन पी.के. श्यामला को अपने पति की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बीना ने बताया कि श्यामला ने उनके पति से कहा था कि जब तक वह पद पर है, जब तक प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
साजन के आत्महत्या करने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी सरकार ने मामले को उठाया और केरल हाईकोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया है। कोर्ट ने सभी संबंधित फाइलों को पांच जुलाई तक जमा कराने का आदेश दिया। इस घटना के बाद केरल सरकार ने नगरपालिका के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा को आश्वासन दिया कि चीजों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
साजन के आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री पर कार्रवाई करने का दबाव बनाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी यूडीएफ के विधायकों ने बीते हफ्ते लोक केरल सभा में शिरकत नहीं की थी। लोक केरल सभा का राज्य सरकार ने हाल ही में गठन किया है। इसका गठन राज्य की बेहतरी के लिए विदेशों में बसे मलयाली उद्योगपतियों के निवेश और विशेषज्ञता को प्रसारित करने के लिए किया गया है।