सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Air India suspends Ahmedabad-Gatwick flight from Aug 1 to Sep 30; will fly to London Heathrow instead

AI Plane Crash: एअर इंडिया ने दो महीने के लिए रोकी अहमदाबाद से गैटविक की उड़ान, अब लंदन के हीथ्रो जाएगी फ्लाइट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 15 Jul 2025 09:30 PM IST
सार

Air India Plane Crash Impact: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जाने वाले एआई171 विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने बड़ा बदलाव किया है। एयरलाइन के मुताबिक, एअर इंडिया की उड़ानें अब गैटविक हवाई अड्डे की बजाय हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरेंगी।

विज्ञापन
Air India suspends Ahmedabad-Gatwick flight from Aug 1 to Sep 30; will fly to London Heathrow instead
एअर इंडिया - फोटो : एअर इंडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह 1 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए सीधी उड़ान को अस्थायी रूप से निलंबित कर रही है। इसके बजाय यह उड़ान अब लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए संचालित होगी। यह फैसला एअर इंडिया की तरफ से 'सेफ्टी पॉज' के तहत उड़ानों की समीक्षा और सुरक्षा जांच के बाद लिया गया है। 12 जून को एआई171 फ्लाइट से जुड़े एक दुखद हादसे के बाद एअर इंडिया ने अपनी बोइंग 787 विमानों की अतिरिक्त जांच करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ उड़ानों को अस्थायी रूप से रोका था।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Air India Tragedy: अहमदाबाद हादसे से पहले CAA ने दी थी चेतावनी, फ्यूल कंट्रोल स्विच में गड़बड़ी बताने का दावा
विज्ञापन
विज्ञापन


'1 अगस्त से शुरू होगी कुछ उड़ानों की बहाली'
एअर इंडिया ने अपने बयान में कहा, '1 अगस्त से कुछ उड़ानों की बहाली शुरू होगी, जो जुलाई की तुलना में ज्यादा होगी। पूरी तरह से उड़ान संचालन की बहाली 1 अक्तूबर 2025 से की जाएगी।' एअर इंडिया ने बताया कि पाकिस्तान और मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) के ऊपर के हवाई क्षेत्र में जारी प्रतिबंधों की वजह से विमानों की उड़ान समय भी बढ़ गया है। इसी कारण से उड़ान संचालन में बदलाव किए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी बुकिंग की स्थिति और अपडेट के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट या कस्टमर केयर से संपर्क करें।





एअर इंडिया की तरफ से जारी विज्ञाप्ति में कहा गया है कि, एयर इंडिया ने आज उन उड़ानों की आंशिक बहाली की घोषणा की है, जिन्हें 12 जून 2025 को एआई 171 की दुखद दुर्घटना के बाद लिए गए सुरक्षा विराम के तहत कम कर दिया गया था। 1 अगस्त से 30 सितंबर तक, एअर इंडिया अहमदाबाद और लंदन (हीथ्रो) के बीच तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो वर्तमान में अहमदाबाद और लंदन (गैटविक) के बीच संचालित पांच साप्ताहिक उड़ानों का स्थान लेगी।

यह भी पढ़ें - Air India Plane Crash: 'अटकलों पर नहीं, तथ्यों पर आधारित हो जांच...', AAIB की रिपोर्ट पर इंडियन पायलट्स गिल्ड

अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसा
एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, उड़ान भरने के तुरंत बाद एक इमारत से टकरा गई। इसमें 260 लोगों की मौत हो गई, जबकि सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा (मृतकों में जमीन और इमारत में मौजदू 19 अन्य नागरिक भी शामिल हैं)। मृतकों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक (एक जीवित बच गया), सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक भी शामिल है।

नया रूट: अहमदाबाद से लंदन हीथ्रो
1 अगस्त से 30 सितंबर तक अहमदाबाद से लंदन गैटविक की पांच साप्ताहिक उड़ानों को रोका जाएगा।
इसके बजाय अब तीन साप्ताहिक उड़ानें अहमदाबाद से लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए चलेंगी।

उड़ानों की बहाली और बढ़ी हुई फ्रीक्वेंसी
यूरोप
दिल्ली–लंदन (हीथ्रो): दो साप्ताहिक उड़ानें दोबारा शुरू की गईं। अब 16 जुलाई से सभी 24 उड़ानें प्रति सप्ताह बहाल।
दिल्ली–ज्यूरिख: 1 अगस्त से उड़ानों की संख्या 4 से बढ़कर 5 प्रति सप्ताह।

पूर्वी एशिया
दिल्ली–टोक्यो (हनैडा): सभी 7 साप्ताहिक उड़ानें 1 अगस्त से बहाल।
दिल्ली–सियोल (इंचियोन): 1 सितंबर से सभी 5 साप्ताहिक उड़ानें बहाल।

अभी भी सीमित या घटाई गई उड़ानें (1 अगस्त से 30 सितंबर तक)
यूरोप
बंगलूरू–लंदन (हीथ्रो)- अभी 6 उड़ानें प्रति सप्ताह, 1 अगस्त से घटकर 4 प्रति सप्ताह
अमृतसर–बर्मिंघम- 31 अगस्त तक 2 उड़ानें प्रति सप्ताह, 1 सितंबर से फिर से 3 उड़ानें प्रति सप्ताह
दिल्ली–बर्मिंघम- अभी भी 2 उड़ानें प्रति सप्ताह ही रहेंगी
दिल्ली–पेरिस- 1 अगस्त से 12 से घटकर 7 उड़ानें प्रति सप्ताह
दिल्ली–मिलान- 16 जुलाई से 4 से घटकर 3 उड़ानें प्रति सप्ताह

दिल्ली–कोपेनहेगन, वियना, एम्स्टर्डम- 
कोपेनहेगन और वियना: 3-3 उड़ानें प्रति सप्ताह
एम्स्टर्डम: 1 अगस्त से फिर से 7 प्रति सप्ताह बहाल

उत्तरी अमेरिका
दिल्ली–वॉशिंगटन- 3 उड़ानें प्रति सप्ताह
दिल्ली–शिकागो- अभी 3 उड़ानें, अगस्त में 4 उड़ानें होंगी
दिल्ली–सैन फ्रांसिस्को- 7 उड़ानें
दिल्ली–टोरंटो- 7 उड़ानें
दिल्ली–वैंकूवर- 4 उड़ानें
दिल्ली–न्यूयॉर्क- 16 जुलाई से 7 से घटाकर 6 उड़ानें
मुंबई–न्यूयॉर्क- 1 अगस्त से घटाकर 6 उड़ानें
दिल्ली–नेवार्क- 16 जुलाई से 4 उड़ानें प्रति सप्ताह

ऑस्ट्रेलिया
दिल्ली–मेलबर्न- 5 उड़ानें
दिल्ली–सिडनी- 5 उड़ानें

अफ्रीका
दिल्ली–नैरोबी- 31 अगस्त तक 3 उड़ानें प्रति सप्ताह, 1 से 30 सितंबर तक सेवा बंद

अस्थायी रूप से पूरी तरह बंद रूट (1 अगस्त–30 सितंबर तक)

अमृतसर–लंदन गैटविक- 3 उड़ानें प्रति सप्ताह
गोवा (मोपा)–लंदन गैटविक- 3 उड़ानें प्रति सप्ताह
बंगलूरू–सिंगापुर- 7 उड़ानें प्रति सप्ताह
पुणे–सिंगापुर- 5 उड़ानें प्रति सप्ताह

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed