सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   AIUDF chief Badruddin Ajmal on inflation, BJP MPs should ask their wives how they running kitchen

Assam: भाजपा सांसद अपनी पत्नियों से पूछें कि रसोई कैसे चल रही? महंगाई पर बोले AIUDF चीफ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Sat, 06 Aug 2022 08:47 AM IST
सार

मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा, सीतारमण वित्तमंत्री हैं। सारा पैसा उनके पास है। वो रिजर्व बैंक की मालिक हैं। उनको कैसे पता चलेगा बावर्ची जाकर कितने पैसे में क्या चीज लाता है।

विज्ञापन
AIUDF chief  Badruddin Ajmal on inflation, BJP MPs should ask their wives how they running kitchen
एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार पर हमलावर है, तो अब ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने भी केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि भारत का पैसा वित्त मंत्री के पास है। उन्हें कैसे पता लगेगा कि एक आदमी कितना खर्च करता है?

मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा, भाजपा के किसी मंत्री के लिए महंगाई नहीं है। भाजपा सांसदों को अपनी पत्नियों से पूछना चाहिए कि वे रसोई कैसे चल रही है? सरकार को चाहिए कि इस पर ध्यान दें, नहीं तो 2024 में महंगाई सरकार को खा जाएगी। उन्हाेंने कहा, महंगाई आसमान को छू गई। कुछ समय पहले महंगाई-महंगाई करके ही भाजपा सत्ता में आई थी। अब गरीबों की कमर टूट गई। महिलाएं घर नहीं चला पा रही हैं। गैस सिलेंडर मिल नहीं रहा है। डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजार में सब्जी-दाल, चावल सब कुछ महंगा हो गया। 100 प्रतिशत से ज्यादा महंगा हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

 
 
उन्होंने कहा, सीतारमण जी वित्तमंत्री हैं। सारा पैसा उनके पास है। वो रिजर्व बैंक की मालिक हैं। उनको कैसे पता चलेगा बावर्ची जाकर कितने पैसे में क्या चीज लाता है। किसी कैबिनेट मंत्री को नहीं पता चलेगा घर कैसे चलता है। उन्हें तो अच्छा खाना मिलता है। 


बुरे लोगों से सहानुभूति नहीं, गोली मार दो 
असम में सामने आए आतंकी माड्यूल और कई मदरसों से मौलाओं की गिरफ्तारी पर बदरुद्दीन अजमल ने कहा, हमें उनसे कोई सहानुभूति नहीं है। सरकार को वे जहां भी मिलें, उन्हें गोली मार देनी चाहिए। अगर मदरसों में एक से दो शिक्षक गलत हैं, तो सरकार उन्हें हिरासत में ले। जांच पूरी होने पर उन्हें उठाए और जो करना चाहे करे। उन्होंने कहा, लेकिन कुछ लोगों के कारण पूरे मुस्लिम समुदाय को जिहादी कहा जाता है। यह जिहाद नहीं है, यह आतंकवाद है। सरकार को उन्हें रोकना है। अपनी सीमाओं की रक्षा करनी है। इसके लिए अपनी खुफिया जानकारी को मजबूत करना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed