SIR Row: 'चुनाव आयोग के हाथ खून से रंगे हैं', ECI पर बरसे डेरेक ओ-ब्रायन; सीईसी से मिला TMC प्रतिनिधिमंडल
West Bengal SIR Row: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बंगाल में पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग के बीच आज टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद ने आयोग पर निशाना साधते हुए कहा- चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त के हाथ खून से रंगे हैं।
विस्तार
#WATCH | Delhi | TMC delegation reaches the Election Commission for a meeting over the SIR in West Bengal pic.twitter.com/KdMkg5qYlR
विज्ञापन— ANI (@ANI) November 28, 2025विज्ञापन
यह भी पढ़ें - PM Modi Karnataka Visit: 'गीता ने सिखाया- अत्याचारियों का अंत भी जरूरी', कर्नाटक के उडुपी में बोले पीएम मोदी
'ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयोग के हाथ खून से रंगे हैं'
वहीं इस मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, 'अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के 10 सांसदों ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनकी टीम से मुलाकात की। हमने सबसे पहले उन्हें एसआईआर प्रक्रिया के कारण लगभग 40 मृतकों की सूची सौंपी...हमने बैठक की शुरुआत यह कहकर की कि ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयोग के हाथ खून से रंगे हैं। हमने पांच सवाल उठाए...हमें अपने पांचों सवालों में से किसी का भी जवाब नहीं मिला। जो हुआ उसका सार यही है।'
#WATCH | Delhi | After meeting the Chief Election Commissioner, TMC MP Derek O'Brien says, "...10 MPs from the All India Trinamool Congress met with the Chief Election Commissioner Mr Kumar and his team. We first handed over to him a list of almost 40 dead because of the SIR… https://t.co/2uKOMLfBHS pic.twitter.com/oqxmirGMBp
— ANI (@ANI) November 28, 2025
सीएम ममता बनर्जी ने ECI और केंद्र पर बोला हमला
वहीं इससे पहले बुधवार को टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की मुखिया ममता बनर्जी ने दावा किया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पीछे असली मंशा एनआरसी है। सीएम ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी लोगों की नागरिकता पर सवाल उठाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Tamil Nadu: 'सेंगोट्टईयन भाजपा के स्लीपर सेल, मिशन के तहत टीवीके में भेजे गए', तमिलनाडु के मंत्री का दावा
जबकि एक दिन पहले एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जब लोकतंत्र दांव पर हो, धर्मनिरपेक्षता खतरे में हो और संघवाद को ध्वस्त किया जा रहा हो, तो लोगों को संविधान से मिले मूल्यवान मार्गदर्शन की रक्षा करनी चाहिए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.