सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi condolences people of Sri Lanka who lost their loved ones due to Cyclone Ditwah

Cyclone Ditwah: 'भारत मजबूती से साथ खड़ा है...', PM ने चक्रवात प्रभावित श्रीलंकाई लोगों के प्रति जताई संवेदना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 28 Nov 2025 04:06 PM IST
सार

Cyclone Ditwah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के उन लोगों के प्रति संवेदना जताई है, जिन्होंने चक्रवात दितवाह के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने तत्काल राहत सामग्री भेजी है और संकट की इस घड़ी में देश मजबूती से साथ खड़ा है। 

विज्ञापन
PM Modi condolences people of Sri Lanka who lost their loved ones due to Cyclone Ditwah
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - फोटो : वीडियो ग्रैब/एक्स/एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात 'दितवाह' के कारण जान गंवाने वाले श्रीलंकाई लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, चक्रवात दितवाह के कारण अपने प्रियजनों को खोने वाले श्रीलंका के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा, राहत और जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। 
Trending Videos


उन्होंने आगे लिखा, भारत ने अपने सबसे करीबी समुद्री पड़ोसी के साथ एकजुटता दिखाते हुए ऑपरेशन सागर बंधु के तहत तुरंत मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचीडीआर) भेजी है। स्थिति के अनुसार हम और मदद देने के लिए तैयार हैं। 'पड़ोस पहले' नीति और महासागर दृष्टिकोण से प्रेरित होकर भारत इस कठिन समय में श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




ये भी पढ़ें: 'गीता ने सिखाया- अत्याचारियों का अंत भी जरूरी', कर्नाटक के उडुपी में बोले पीएम मोदी

श्रीलंका में दितवाह से 56 लोगों की मौत, सैकड़ों घरों को नुकसान
श्रीलंका में चक्रवाती तूफान दितवाह के चलते लगातार हो रही भारी बारिश और इसके प्रभाव से पैदा हो रहे भूस्खलन की वजह से हालात काफी बिगड़ चुके हैं। देशभर में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 600 से ज्यादा घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया।

पहाड़ी चाय उत्पादन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा तबाही
पिछले सप्ताह से ही श्रीलंका खराब मौसम से जूझ रहा है। हालांकि, गुरुवार को मूसलाधार बारिश ने यहां तबाही मचा दी। तेज बारिश के कारण कई जगह घर, सड़कें और खेत पानी में डूब गए। इसके चलते कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं। सरकार के मुताबिक, सबसे ज्यादा तबाही बदुल्ला और नुवारा एलिया के पहाड़ी चाय उत्पादन क्षेत्रों में दिखी, जहां गुरुवार को ही 25 लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार इन दो क्षेत्रों में 21 लोग लापता हैं, जबकि 14 घायल बताए जा रहे हैं।

देश के अन्य हिस्सों में भी भूस्खलनों से कई लोगों की जान गई है। लगातार तेज बारिश से अधिकतर नदियां और जलाशय उफान पर हैं। इसके चलते कई सड़कें बंद हैं। चट्टानें, पेड़ और मिट्टी गिरने से कई रास्ते और रेलवे ट्रैक बंद हो गए। इसी वजह से यात्री ट्रेनों की सेवाएं भी रोक दी गईं।

ये भी पढ़ें: DGP-IGP Conference: पहले दिल्ली तक सीमित थी ये कांफ्रेंस, 2014 से दूसरे राज्यों को मिल रहा मेजबानी का अवसर

श्रीलंका के मौसम विभाग ने दी चेतावनी
स्थानीय टीवी चैनलों पर गुरुवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर बाढ़ में फंसे घर की छत पर खड़े तीन लोगों को बचाता दिखा। वहीं नौसेना और पुलिस नावों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। एक और दिल दहला देने वाली घटना में, अम्पारा के पास बाढ़ में एक कार बह गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। श्रीलंका में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे और चुनौतीपूर्ण रहने की चेतावनी दी है, जिससे राहत-बचाव टीमों पर दबाव और बढ़ गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed