{"_id":"623ed7928c8df8591d314984","slug":"aiudf-mla-karim-uddin-claims-our-government-will-be-formed-in-assam-in-2026-or-2031-maulana-ajmal-will-not-become-cm","type":"story","status":"publish","title_hn":"AIUDF विधायक करीम उद्दीन का दावा : असम में 2026 या 2031 में हमारी सरकार बनेगी, मौलाना अजमल नहीं बनेंगे सीएम!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
AIUDF विधायक करीम उद्दीन का दावा : असम में 2026 या 2031 में हमारी सरकार बनेगी, मौलाना अजमल नहीं बनेंगे सीएम!
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 26 Mar 2022 02:36 PM IST
सार
एआईयूडीएफ विधायक ने कहा कि राजनीतिक दल आरोप लगाते हैं कि बांग्लादेशी राज्य का बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन जब वे सत्ता में आ जाते हैं तो उन्हें निकालने के लिए कुछ नहीं करते।
विज्ञापन
AIUDF विधायक करीम उद्दीन बारभुइया
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
असम की विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक करीम उद्दीन बारभुइया ने दावा किया है कि असम में 2026 या 2031 में हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल राज्य के सीएम नहीं बनेंगे, क्योंकि हम जनभावना समझते हैं।
बारभुइया ने आगे कहा कि असम में हमारी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री राज्य की मुख्यधारा का कोई व्यक्ति बनेगा। एआईयूडीएफ विधायक ने कहा कि राजनीतिक दल आरोप लगाते हैं कि बांग्लादेशी राज्य का बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन जब वे सत्ता में आ जाते हैं तो उन्हें निकालने के लिए कुछ नहीं करते। यह भाजपा व एजीपी का सत्ता हथियाने का राजनीतिक मुद्दा है।
एआईयूडीएफ असम में भाजपा व कांग्रेस के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। वह असम के बंगाली मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व करती है। मौलाना अजमल इसके मुखिया हैं। इसका मुख्यालय गुवाहाटी में है। 2021 के असम विधानसभा चुनाव में इसने 18 सीटें जीती हैं। इस चुनाव में कांग्रेस व एआईयूडीएफ ने गठबंधन किया था। इसका निचले असम व बराक घाटी में प्रभाव है।
2021 के विस चुनाव में भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर सरकार बनाई है। 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा नीत एनडीए के 75 विधायक हैं। वर्तमान में भाजपा नेता हिमंत बिस्व सरमा सीएम हैं।
Trending Videos
बारभुइया ने आगे कहा कि असम में हमारी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री राज्य की मुख्यधारा का कोई व्यक्ति बनेगा। एआईयूडीएफ विधायक ने कहा कि राजनीतिक दल आरोप लगाते हैं कि बांग्लादेशी राज्य का बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन जब वे सत्ता में आ जाते हैं तो उन्हें निकालने के लिए कुछ नहीं करते। यह भाजपा व एजीपी का सत्ता हथियाने का राजनीतिक मुद्दा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआईयूडीएफ असम में भाजपा व कांग्रेस के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। वह असम के बंगाली मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व करती है। मौलाना अजमल इसके मुखिया हैं। इसका मुख्यालय गुवाहाटी में है। 2021 के असम विधानसभा चुनाव में इसने 18 सीटें जीती हैं। इस चुनाव में कांग्रेस व एआईयूडीएफ ने गठबंधन किया था। इसका निचले असम व बराक घाटी में प्रभाव है।
2021 के विस चुनाव में भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर सरकार बनाई है। 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा नीत एनडीए के 75 विधायक हैं। वर्तमान में भाजपा नेता हिमंत बिस्व सरमा सीएम हैं।