{"_id":"682a0bc2e66372f75d0895b4","slug":"ajit-doval-held-a-telephone-conversation-with-iran-s-snsc-secretary-dr-ali-akbar-ahmadian-2025-05-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Iran: NSA डोभाल ने ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव से की बात; सुरक्षा-आर्थिक सहयोग पर हुई चर्चा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India-Iran: NSA डोभाल ने ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव से की बात; सुरक्षा-आर्थिक सहयोग पर हुई चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शुक्ला
Updated Sun, 18 May 2025 10:03 PM IST
सार
अजीत डोभाल ने इस्लामी गणराज्य ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव और सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि डॉ. अली अकबर अहमदियन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। भारत में ईरान के दूतावास ने इस बारे में जानकारी दी।
विज्ञापन
अजीत डोभाल और ईरान के एसएनएससी के सचिव डॉ. अली अकबर अहमदियन।
- फोटो : ani
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) के सचिव डॉ. अली अकबर अहमदियन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने खासकर व्यापार, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर चर्चा की।
Trending Videos
भारत में ईरान के दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस्लामी गणराज्य ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव और सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि डॉ. अली अकबर अहमदियन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान, डोभाल ने क्षेत्र में ईरान की रचनात्मक भूमिका पर जोर दिया और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने विशेष रूप से चाबहार बंदरगाह और अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (आईएनएसटीसी) के विकास में भारत की रुचि प्रकट की। उन्होंने ईरान को उसकी निरंतर सहायता और समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्ट में कहा गया कि डॉ. अहमदियन ने इस बात पर जोर दिया कि ईरान और भारत दो प्राचीन सभ्यताएं हैं तथा इनके बीच गहरे संबंध हैं। दोनों देशों के बीव राजनीतिक और आर्थिक सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने रणनीतिक परियोजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करने की आवश्यकता पर बल दिया और दोहराया कि द्विपक्षीय सहयोग क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के व्यापक हितों को पूरा करता है।