{"_id":"6585a4a7e64a8aa0660f0499","slug":"ajit-pawar-bats-for-modi-over-kharge-vows-to-stick-with-ruling-alliance-2023-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: 'PM मोदी की होगी जीत, विपक्ष हारेगा', खरगे के PM उम्मीदवार बनने की चर्चाओं के बीच बोले अजीत पवार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Politics: 'PM मोदी की होगी जीत, विपक्ष हारेगा', खरगे के PM उम्मीदवार बनने की चर्चाओं के बीच बोले अजीत पवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Fri, 22 Dec 2023 08:31 PM IST
विज्ञापन
सार
इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार के प्रस्ताव में मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आने की चर्चाओं के बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनमें और पीएम मोदी में बड़ा अंतर होगा। पीएम मोदी 2024 के चुनाव में जीत दर्ज करेंगे।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (फाइल फोटो)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच बहुत बड़ा अंतर है। आगामी लोकसभा चुनाव में लोग फिर से पीएम मोदी का समर्थन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ अपने गठबंधन को धोखा नहीं देंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जो राजनीतिक रुख अपनाया है, उसे नहीं बदलूंगा। मैं स्टांप पेपर पर भी इस बात को लिखने के लिए तैयार हूं।
सत्तारूढ़ के सभी दल संयुक्त रैलियां करेंगे- तटकरे
सुनील तटकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता मार्च 2024 में लागू होने की उम्मीद है और पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। लोकसभा सांसद और एनसीपी के अजीत पवार गुट के राज्य इकाई प्रमुख सुनील तटकरे ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में सभी दल महाराष्ट्र में संयुक्त रैलियां करेंगे। अजित पवार ने पार्टी की भूमिका, जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। साथ ही तटकरे ने विश्वास जताया कि चुनाव आयोग उन्हें पार्टी का नाम और प्रतीक आवंटित करेगा। तटकरे ने कहा कि एनसीपी की मुंबई इकाई की बैठक सात जनवरी को होगी, जबकि महिला प्रकोष्ठ की बैठक 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
48 लोकसभा सीटों में से 23 पर लड़ेंगे चुनाव- संजय राउत
वहीं दूसरी ओर, शिवसेना(यूटीबी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 23 पर चुनाव लडेंगी। कांग्रेस ने कहा कि अभी तक महाराष्ट्र के बीच सीट बंटवारे पर शुरुआती बातचीत भी शुरू नहीं हुई है। पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि उन्होंने विपक्ष की बैठक से पहले शिवसेना सेना (यूबीटी) नेताओं उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के साथ, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बातचीत की। हम 23 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि हम हमेशा इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ते रहे हैं।

सत्तारूढ़ के सभी दल संयुक्त रैलियां करेंगे- तटकरे
सुनील तटकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता मार्च 2024 में लागू होने की उम्मीद है और पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। लोकसभा सांसद और एनसीपी के अजीत पवार गुट के राज्य इकाई प्रमुख सुनील तटकरे ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में सभी दल महाराष्ट्र में संयुक्त रैलियां करेंगे। अजित पवार ने पार्टी की भूमिका, जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। साथ ही तटकरे ने विश्वास जताया कि चुनाव आयोग उन्हें पार्टी का नाम और प्रतीक आवंटित करेगा। तटकरे ने कहा कि एनसीपी की मुंबई इकाई की बैठक सात जनवरी को होगी, जबकि महिला प्रकोष्ठ की बैठक 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
48 लोकसभा सीटों में से 23 पर लड़ेंगे चुनाव- संजय राउत
वहीं दूसरी ओर, शिवसेना(यूटीबी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 23 पर चुनाव लडेंगी। कांग्रेस ने कहा कि अभी तक महाराष्ट्र के बीच सीट बंटवारे पर शुरुआती बातचीत भी शुरू नहीं हुई है। पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि उन्होंने विपक्ष की बैठक से पहले शिवसेना सेना (यूबीटी) नेताओं उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के साथ, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बातचीत की। हम 23 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि हम हमेशा इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ते रहे हैं।