{"_id":"59638f2e4f1c1b844c8b46b2","slug":"amar-ujala-poll-nitish-government-is-in-crisis-with-action-on-lalu-family-in-bihar","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला पोलः लालू परिवार पर कार्रवाई से संकट में है नीतीश सरकार","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
अमर उजाला पोलः लालू परिवार पर कार्रवाई से संकट में है नीतीश सरकार
amarujala.com- Presented by: मुकेश झा
Updated Mon, 10 Jul 2017 08:10 PM IST
विज्ञापन

अमर उजाला पोल
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने से महागठबंधन पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। इसके कारण बिहार की सियासत नीतीश की सरकार गिरने और राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
इस मामले में बिहार के पूरे घटना क्रम पर भाजपा की नजर बनी हुई है लेकिन राजनीतिक विशलेशकों का मानना है कि भाजपा इस स्थिति में नीतीश कुमार को समर्थन नहीं देगी। वहीं, सिद्धांतों की दुहाई देने वाले नीतीश आखिर तेजस्वी के मामले में इतने कमजोर क्यों पड़ गए है। मांझी और सुशील मोदी ने तेजस्वी पर कार्रवाई करने के लिए नीतीश पर अब जोरदार दवाब बनाना शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहरहाल, पूरे संकट से निपटने के लिए नीतीश कुमार ने मंगलवार को पार्टी की बैठक बुलाई है लेकिन उनके लिए इस चक्रव्यूह से निकलना इतना आसान नहीं है।
इस पर अमर उजाला डॉट.कॉम ने पोल कराया और पाठकों से सवाल पूछा कि 'क्या आप मानते हैं कि लालू परिवार पर कार्रवाई से संकट में आ सकती है नीतीश सरकार?' इस सवाल के जवाब में पाठकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कुल 28,400 पाठकों ने पोल में हिस्सा लिया। पोल में 58.29 फीसदी यानि 16,555 पाठकों ने माना कि लालू परिवार पर कार्रवाई से संकट में आ सकती है नीतीश सरकार। जबकि 37.77 फीसदी यानि 10,728 पाठकों ने उपरोक्त सवाल से सहमत नहीं हुए। वहीं, 3.93 फीसदी यानि 1,117 पाठकों ने कह नहीं सकते विकल्प को चुना।