{"_id":"5caf53d1bdec22145b20f86b","slug":"amar-ujala-poll-pakistan-is-hiding-evidence-of-balakot-airstrike","type":"story","status":"publish","title_hn":"पोल: बालाकोट एयर स्ट्राइक मामले में पाकिस्तान अपने मुल्क के बाशिंदों से भी सच छिपा रहा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पोल: बालाकोट एयर स्ट्राइक मामले में पाकिस्तान अपने मुल्क के बाशिंदों से भी सच छिपा रहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: तिवारी अभिषेक
Updated Thu, 11 Apr 2019 08:18 PM IST
विज्ञापन
अमर उजाला पोल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के कुछ पत्रकारों को बालाकोट में उस जगह का दौरा करवाया जहां भारत ने 26 फरवरी को हवाई हमला किया था। इस दौरान जब पाकिस्तानी अधिकारियों से पूछा कि यह दौरा इतनी देरी से क्यों करवाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि हालात इतने अस्थिर थे कि लोगों को यहां लाना बहुत मुश्किल था। अधिकारियों ने कहा कि अब जाकर उन्हें लगा कि यह मीडिया को यहां लाने का उपयुक्त समय है। इस दौरान भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब नहीं दिए।
Trending Videos
इसी विषय पर अमर उजाला डॉट कॉम ने ऑनलाइन पोल में अपने पाठकों से सवाल पूछा था 'क्या बालाकोट एयर स्ट्राइक मामले में पाकिस्तान अपने मुल्क के बाशिंदों से भी सच छिपा रहा है?'
विज्ञापन
विज्ञापन
पोल के जवाब में हमें कुल 4,526 वोट मिले। इनमें 87.65 फीसदी (3,967 वोट) पाठकों ने माना कि बालाकोट एयर स्ट्राइक मामले में पाकिस्तान अपने नागरिकों से भी सच छिपा रहा है। जबकि 12.35 फीसदी (559 वोट) पाठकों ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक मामले में पाकिस्तान अपने मुल्क के बाशिंदों से सच नहीं छिपा रहा है।