{"_id":"5e5bee9e8ebc3ef40d4ec67b","slug":"amit-shah-in-kolkata-nsg-complex-address-caa-support-rally-mamata-pm-modi-pakistan","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बंगाल में गरजे अमित शाह, बोले- हम पर हमला हुआ तो घर में घुसकर मारेंगे, डरकर रहें देश बांटने वाले","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बंगाल में गरजे अमित शाह, बोले- हम पर हमला हुआ तो घर में घुसकर मारेंगे, डरकर रहें देश बांटने वाले
अमर उजाला ब्यूरो, कोलकाता।
Published by: योगेश साहू
Updated Sun, 01 Mar 2020 11:01 PM IST
विज्ञापन

सीएए केसमर्थन में रैली को संबोधित कर रहे हैं अमित शाह
- फोटो : Twitter

Trending Videos
पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान को दो टूक संदेश देते हुए कहा, हम दुनिया में शांति चाहते हैं और यदि हम पर हमला हुआ तो घर में घुसकर मारेंगे। किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जो लोग देश बांटना चाहते हैं और शांति बाधित करते हैं, उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) से डरना चाहिए।
राजारहाट इलाके में एनएसजी के नए परिसर 29 स्पेशल कंपोजिट ग्रुप कॉप्लेक्स का उद्घाटन करने के बाद शाह ने कहा, सुरक्षा के क्षेत्र में भारत का नाम आज पूरे विश्व के अंदर सम्मान के साथ लिया जाता है। भारत अपने जवानों के खून का बदला दुश्मनों के घर में जाकर लेने की क्षमता रखता है।
सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक से पहले दुनिया के केवल दो देशों अमेरिका और इस्राइल को दुश्मन की सीमा के अंदर घुसकर अपने सैनिकों की हत्या का बदला लेने के लिए जाना जाता था, लेकिन मेरा मानना है कि अब भारत का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है।
उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार ने एक अलग सक्रिय रक्षा नीति बनाई है। अपने देश में रक्षा और विदेश नीति में लंबे अरसे तक घालमेल रहा। कोई समझ ही नहीं पा रहा था कि रक्षा नीति क्या है और विदेश नीति क्या है। मोदी जी ने इसे स्पष्ट किया।
उन्होंने कहा, हम पूरी दुनिया में शांति चाहते हैं। हमारे 10,000 वर्षों के इतिहास में भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। मगर, हम किसी को भी अपने देश की शांति में खलल नहीं डलाने देंगे। जो भी हमारे सैनिकों की जान लेगा, उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। जो लोग देश को बांटना चाहते हैं और शांति को बाधित करते हैं, उन्हें एनएसजी से डरना चाहिए। अगर वे अभी भी आते हैं, तो उनसे लड़ना और हराना एनएसजी की जिम्मेदारी है।
शाह की रैली में गूंजा गोली मारो...नारा
अमित शाह की रैली में जाने वाले भाजपाइयों के एक गुट ने गोली मारो....का नारा लगाया। शहीद मीनार इलाके में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के समर्थन में आयोजित रैली में हिस्सा लेने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से भारी तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक यहां जुटे थे।
पाकिस्तान को दो टूक संदेश
विज्ञापन
Trending Videos
राजारहाट इलाके में एनएसजी के नए परिसर 29 स्पेशल कंपोजिट ग्रुप कॉप्लेक्स का उद्घाटन करने के बाद शाह ने कहा, सुरक्षा के क्षेत्र में भारत का नाम आज पूरे विश्व के अंदर सम्मान के साथ लिया जाता है। भारत अपने जवानों के खून का बदला दुश्मनों के घर में जाकर लेने की क्षमता रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक से पहले दुनिया के केवल दो देशों अमेरिका और इस्राइल को दुश्मन की सीमा के अंदर घुसकर अपने सैनिकों की हत्या का बदला लेने के लिए जाना जाता था, लेकिन मेरा मानना है कि अब भारत का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है।
उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार ने एक अलग सक्रिय रक्षा नीति बनाई है। अपने देश में रक्षा और विदेश नीति में लंबे अरसे तक घालमेल रहा। कोई समझ ही नहीं पा रहा था कि रक्षा नीति क्या है और विदेश नीति क्या है। मोदी जी ने इसे स्पष्ट किया।
उन्होंने कहा, हम पूरी दुनिया में शांति चाहते हैं। हमारे 10,000 वर्षों के इतिहास में भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। मगर, हम किसी को भी अपने देश की शांति में खलल नहीं डलाने देंगे। जो भी हमारे सैनिकों की जान लेगा, उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। जो लोग देश को बांटना चाहते हैं और शांति को बाधित करते हैं, उन्हें एनएसजी से डरना चाहिए। अगर वे अभी भी आते हैं, तो उनसे लड़ना और हराना एनएसजी की जिम्मेदारी है।
शाह की रैली में गूंजा गोली मारो...नारा
अमित शाह की रैली में जाने वाले भाजपाइयों के एक गुट ने गोली मारो....का नारा लगाया। शहीद मीनार इलाके में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के समर्थन में आयोजित रैली में हिस्सा लेने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से भारी तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक यहां जुटे थे।
पाकिस्तान को दो टूक संदेश
- गृह मंत्री का संकेतों में पाकिस्तान को दो टूक संदेश, कहा-आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
- कहा, मोदी सरकार ने बनाई है अलग सक्रिय रक्षा नीति, जवानों के खून का बदला लेेने की क्षमता है भारत में
- सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट के बाद अमेरिका-इस्राइल के बराबर खड़ा हुआ भारत
ममता पर बरसे, आपको घुसपैठिये ही क्यों अच्छे लगते हैं, नागरिकता देने का क्यों कर रहीं विरोध
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसते हुए शाह ने कहा, मैं सवाल पूछने आया हूं कि हम नागरिकता देना चाहते हैं और आप इसका विरोध क्यों कर रही हो। आपको घुसपैठिए ही अपने लगते हैं। मैं बताने आया हूं कि 70 साल से जो शरणार्थी यहां आए हैं हम उनको नागरिकता देकर रहेंगे।
मोदी जी नागरिकता संशोधन कानून लेकर आए। लाखों बंगालियों को इससे नागरिकता मिलती है। ममता दीदी ने इसका विरोध किया। बंगाल में दंगे कराएं, ट्रेनें जला दी गई, रेलवे स्टेशन जला दिया गया। ये यात्रा बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की है। ये यात्रा सिंडीकेट को समाप्त करने की यात्रा है। ये यात्रा टोलबाजी समाप्त करने की यात्रा है।
ये यात्रा घुसपैठ समाप्त करने की है। ये यात्रा करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की है। जब हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना। ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बंगाल में बनने वाली है।
ये जो यात्रा चली है, ये रुकने वाली नहीं है। ये यात्रा जो 18 सीटों तक पहुंची है, विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाकर समाप्त होने वाली है। ये यात्रा भाजपा के विकास की नहीं है, बल्कि ये यात्रा बंगाल के विकास की यात्रा है।
मोदी जी नागरिकता संशोधन कानून लेकर आए। लाखों बंगालियों को इससे नागरिकता मिलती है। ममता दीदी ने इसका विरोध किया। बंगाल में दंगे कराएं, ट्रेनें जला दी गई, रेलवे स्टेशन जला दिया गया। ये यात्रा बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की है। ये यात्रा सिंडीकेट को समाप्त करने की यात्रा है। ये यात्रा टोलबाजी समाप्त करने की यात्रा है।
ये यात्रा घुसपैठ समाप्त करने की है। ये यात्रा करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की है। जब हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना। ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बंगाल में बनने वाली है।
ये जो यात्रा चली है, ये रुकने वाली नहीं है। ये यात्रा जो 18 सीटों तक पहुंची है, विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाकर समाप्त होने वाली है। ये यात्रा भाजपा के विकास की नहीं है, बल्कि ये यात्रा बंगाल के विकास की यात्रा है।
तृणमूल कांग्रेस का शाह पर पलटवार, कहा- पहले दिल्ली संभाल लें
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि उपदेश देने के बजाए शाह को दिल्ली हिंसा में निर्दोष लोगों की जान नहीं बचा पाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल कट्टरता और घृणा के बगैर बेहतर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश में यह फैलाने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने एक ट्वीट में कहा कि बंगाल आने और यहां उपदेश देने के बजाए अमित शाह आपको दिल्ली हिंसा में ठीक अपनी नाक के नीचे 50 से ज्यादा निर्दोष लोगों की जान जाने पर जवाब देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।
दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। अभिषेक ने अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि श्रीमान शाह, बंगाल कट्टरता और नफरत के बिना ही बेहतर है जो भाजपा फैलाने की कोशिश कर रही है।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल कट्टरता और घृणा के बगैर बेहतर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश में यह फैलाने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने एक ट्वीट में कहा कि बंगाल आने और यहां उपदेश देने के बजाए अमित शाह आपको दिल्ली हिंसा में ठीक अपनी नाक के नीचे 50 से ज्यादा निर्दोष लोगों की जान जाने पर जवाब देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।
दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। अभिषेक ने अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि श्रीमान शाह, बंगाल कट्टरता और नफरत के बिना ही बेहतर है जो भाजपा फैलाने की कोशिश कर रही है।
रिवाल्वर लिए हुए व्यक्ति को रैली में जाने से रोका
पुलिस औऱ स्वयंसेवकों ने रविवार को अमित शाह की रैली में जाने वाले एक ऐसे व्यक्ति को रोक लिया जिसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर था। दुर्गापुर के रहने वाले जदू नंदी नामक उस व्यक्ति ने खुद के भाजपा समर्थक होने का दावा किया। वह पहले केंद्रीय सुरक्षा बल में काम कर चुका है। पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद उसे लौटा दिया।
शाह को काले झंडे दिखाए, गो बैक के नारे लगे
शाह को कांग्रेस, माकपा और दूसरे संगठनों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इन संगंठनों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एयरपोर्ट के बाहर ही शाह के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। उन्होंने अपने हाथों में काले झंडे और काले गुब्बारे ले रखे थे। प्रदर्शकारियों ने कई जगह शाह का पुतला भी फूंका।
वाम मोर्चा विधायक दल के नेता और माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में दक्षिण कोलकाता में भी सीएए के खिलाफ रैली आयोजित की गई। धर्मतल्ला इलाके में सीएए के समर्थकों और भाजपा समर्थकों में भिड़ंत भी हुई। लेकिन भारी तादाद में मौजूद पुलिस वालों ने दोनों गुटों को तितर-बितर कर दिया।
शाह को काले झंडे दिखाए, गो बैक के नारे लगे
शाह को कांग्रेस, माकपा और दूसरे संगठनों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इन संगंठनों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एयरपोर्ट के बाहर ही शाह के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। उन्होंने अपने हाथों में काले झंडे और काले गुब्बारे ले रखे थे। प्रदर्शकारियों ने कई जगह शाह का पुतला भी फूंका।
वाम मोर्चा विधायक दल के नेता और माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में दक्षिण कोलकाता में भी सीएए के खिलाफ रैली आयोजित की गई। धर्मतल्ला इलाके में सीएए के समर्थकों और भाजपा समर्थकों में भिड़ंत भी हुई। लेकिन भारी तादाद में मौजूद पुलिस वालों ने दोनों गुटों को तितर-बितर कर दिया।
जवानों को 100 दिनों की मिले छुट्टी, सरकार कर रही विचार
गृह मंत्री ने आतंकवाद का मुकाबला करने और देश की सुरक्षा में एनएसजी की भूमिका की सराहना की। उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों के बदलते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए एनएसजी की तकनीक, प्रशिक्षण और रणनीति में बदलाव लाने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि सरकार अन्य कल्याणकारी उपायों के अलावा जवानों को सौ दिन का अवकाश देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है ताकि वे अपने परिवारों के साथ ज्यादा समय बिता सकें।