Shah Meets Pahalgam Victims: गृह मंत्री से मिलकर रो पड़े परिजन; शाह ने सिर पर फेरा हाथ, ढांढस बंधाया
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मंगलवार रात को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए थे। बुधवार सुबह उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान अमित शाह खुद भावुक नजर आए।
विस्तार
पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। pic.twitter.com/Dwkt6Hhj7Pविज्ञापन— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025विज्ञापन
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में एक समारोह में मृतकों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें: सऊदी से लौटते वक्त पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरे PM, आखिर क्यों बदला विमान का मार्ग?
#WATCH | J&K | Union Home Minister Amit Shah reviews the security situation at Baisaran in Pahalgam, following yesterday's terror attack, which claimed many lives pic.twitter.com/ZIdolyvnaV
— ANI (@ANI) April 23, 2025
पर्यटकों पर आतंकी हमला, 26 की नृशंस हत्या
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: 'श्रीनगर के लिए किराया न बढ़ाएं, टिकट कैंसिलेशन चार्ज भी माफ', सरकार का एयरलाइंस को निर्देश
संबंधित वीडियो