{"_id":"593bb0f54f1c1b831c9cb8ab","slug":"amit-shah-on-president-election-have-not-take-any-decision","type":"story","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रपति चुनाव पर भाजपा पत्ते खोलने के मूड में नहीं, अमित शाह बोले- अभी तो कुछ सोचा ही नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
राष्ट्रपति चुनाव पर भाजपा पत्ते खोलने के मूड में नहीं, अमित शाह बोले- अभी तो कुछ सोचा ही नहीं
amarujala.com- Written by : अभिषेक मिश्रा
Updated Sat, 10 Jun 2017 03:17 PM IST
विज्ञापन
अमित शाह
- फोटो : ANI
विज्ञापन
एक तरफ जहां चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनावों की घोषणा कर राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है वहीं अमित शाह ने साफ कर दिया है कि पार्टी अभी भी इस मुद्दे पर पत्ते खोलने को तैयार नहीं है। इसका नजारा उस समय दिखा जब छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि पार्टी ने अभी इस मुद्दे पर कुछ सोचा ही नहीं है।
Trending Videos
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने कहा कि अभी राष्ट्रपति चुनाव पर कुछ निर्णय नहीं लिया गया है। जब भी इस संबंध में कुछ तय होगा सबको पता चल जाएगा। बता दें कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव 17 जूलाई को होगा और चुनाव के परिणाम 20 जूलाई को घोषित होगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही 2018 में होने वाले छत्तीसगढ़ चुनाव की तैयारी भाजपा ने अभी से शुरू कर दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भाजपा अलग चुनाव छत्तीसगढ़ में दोबारा जीतेगी। उन्होंने कहा कि हम 65 से ज्यादा सीटें जीत कर एक मजबूत सरकार बनाएंगे।We have not taken any decision regarding presidential election: BJP president Amit Shah in Raipur pic.twitter.com/01AAHXE4Of
— ANI (@ANI_news) June 10, 2017
Agla chunaav Chhattisgarh mein phir se jeetenge, 65 se zyada seaten jeet kar ek majboot sarkar banayenge: BJP president Amit Shah in Raipur pic.twitter.com/8ZytboNRTU
— ANI (@ANI_news) June 10, 2017