{"_id":"617e9478895a7e055409b449","slug":"amit-shah-said-that-there-is-no-better-way-than-cooperative-to-fulfill-the-dream-of-self-reliant-india-latest-news-updte","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुजरात: अमित शाह बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए सहकारिता से बड़ा कोई मार्ग नहीं, सरदार पटेल का भी किया जिक्र","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
    गुजरात: अमित शाह बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए सहकारिता से बड़ा कोई मार्ग नहीं, सरदार पटेल का भी किया जिक्र
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: अभिषेक दीक्षित       
                        
       Updated Sun, 31 Oct 2021 06:34 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                शाह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में सहकारिता बहुत बड़ा योगदान कर सकती है। आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए सहकारिता से बड़ा कोई मार्ग नहीं हो सकता।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        अमित शाह
                                    - फोटो : ANI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सहकारिता के क्षेत्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का जिक्र किया। गुजरात के आणंद में अमूल के 75वें स्थापना वर्ष समारोह में बोलते हुए कहा कि सरदार पटेल का अमूल से गहरा रिश्ता है। प्राइवेट डेयरी के अन्याय के खिलाफ किसानों के संघर्ष को सरदार पटेल की प्रेरणा और कर्मठ नेता त्रिभुवन दास पटेल ने सकारात्मक सोच की तरफ मोड़ने का काम किया।
 
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में सहकारिता बहुत बड़ा योगदान कर सकती है। आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए सहकारिता से बड़ा कोई मार्ग नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अमूल ने 200 लीटर दूध से शुरुआत की थी, लेकिन अब हर दिन 30 मिलियन लीटर दूध का का उत्पादन किया जा रहा है। इससे जुड़े 36 लाख परिवार अपनी आजीविका कमा रहे हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            शाह ने कहा कि 18,600 से ज्यादा गांव की छोटी-छोटी दुग्ध सहकारी समितियां अमूल से जुड़कर इसे बड़ा बनाने में योगदान दे रही हैं। 18 जिला स्तरीय डेरियां और पूरे देश में 87 मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट अमूल ने लगाए हैं। पीएम मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाया है। इसे 'सहकार से समृद्धि' के सूत्र वाक्य के साथ बनाया गया है।