सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   APJ Abdul Kalam Satellite Launch Vehicle Mission-2023 launched from Tamil Nadu

तमिलनाडु: एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट व्हीकल मिशन-2023 लॉन्च, स्कूली बच्चों के बनाए 150 Satellite भी शामिल

एएनआई, चेंगलपट्टू Published by: संजीव कुमार झा Updated Sun, 19 Feb 2023 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 को आज यानी 19 फरवरी को तमिलनाडु के पट्टीपोलम गांव से लॉन्च कर दिया। इस रॉकेट प्रोजेक्ट में 100 से अधिक सरकारी स्कूलों के कुल 2000 छात्र हिस्सा हैं।

APJ Abdul Kalam Satellite Launch Vehicle Mission-2023 launched from Tamil Nadu
सैटेलाइट व्हीकल मिशन-2023 - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मार्टिन फाउंडेशन ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के साथ मिलकर रविवार को तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के पट्टीपोलम गांव से एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन भी मौजूद थीं। आधिकारिक बयान के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में कक्षा छह से बारह तक के दो हजार से अधिक छात्रों को 150 पीआईसीओ उपग्रहों को डिजाइन और विकसित करने में सक्षम बनाया गया, जिन्हें रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया है।

loader
Trending Videos


मार्टिन फाउंडेशन ने की 85 फीसदी फंडिंग
बयान के अनुसार, इस मिशन ने चयनित छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के बारे में अधिक जानने का अवसर प्रदान किया है। मार्टिन फाउंडेशन, जो तमिलनाडु में एक गैर-लाभकारी संगठन है, ने इस परियोजना का 85 प्रतिशत वित्त पोषित किया है। विशेष रूप से, चयनित छात्रों को आभासी कक्षाओं के माध्यम से उपग्रह प्रौद्योगिकी के बारे में भी पढ़ाया गया है, जिसके बाद उन्हें परियोजना क्षेत्र का पता लगाने में मदद करने के लिए व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए हैं। उन्हें इस क्षेत्र में कई अवसरों के बारे में भी अवगत कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


100 से अधिक सरकारी स्कूलों के छात्र बने रॉकेट परियोजना का हिस्सा
बयान के अनुसार, 100 से अधिक सरकारी स्कूलों के कुल 2,000 छात्र इस रॉकेट परियोजना का हिस्सा रहे हैं, क्योंकि इन छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान में प्रशिक्षित करने और डोमेन में करियर के अवसरों का पता लगाने में मदद करने के लिए यह एक अच्छा मंच होने की उम्मीद है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed