Apple: भारत में आज से शुरू हुई आईफोन 17 की बिक्री, दिल्ली से लेकर मुंबई तक एपल स्टोर के बाहर लगीं लंबी लाइनें
आईफोन 17 की सेल आज यानी 19 सितंबर से शुरू हो गई है। दिल्ली और मुंबई के एपल स्टोर पर आईफोन खरीदने वालों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। आईफोन का एक क्रेजी फैन पिछले कई घंटो से नए आईफोन के लिए लाइनों में लगे नजर आए।

विस्तार
दिग्गज टेक कंपनी एपल ने आज से आईफोन 17 सीरीज की बिक्री 19 सितंबर से शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी नए आईफोन का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक एपल स्टोर के बाहर फैंस की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। 9 सितंबर को लॉन्च हुई नई आईफोन 17 सीरीज की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों से कतारों में खड़े हैं।

मंबई से लेकर दिल्ली तक आईफोन का क्रेज
मुंबई के बीकेसी में एपल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखी गईं हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एपल शोरूम के बाहर सैकड़ों की तादाद में लोग लाइन में खड़े नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोग 7 से 8 घंटे से इंतजार कर रहे थे, वहीं कई उपभोक्ताओं ने पहले से बुकिंग कर रखी थी।
#WATCH | Maharashtra: Apple begins its iPhone 17 series sale in India; a large number of people throng the company's store in Mumbai's BKC pic.twitter.com/8XXm0lk445
— ANI (@ANI) September 19, 2025
बीकेसी स्थित एपल स्टोर के सामने कतार में खड़े एक ग्राहक मनोज का कहना है कि मैं हर बार अहमदाबाद से आता हूं... मैं सुबह 5 बजे से इंतजार कर रहा हूं। वहीं एक अन्य ग्राहक का कहना था कि आईफोन 17 का ऑनलाइन रिव्यू बहुत अच्छा हैं। मुझे नहीं पता कि मुझे आईफोन मिलेगा या नहीं... देखते हैं कि एपल का बुखार बढ़ता है या घटता है।
#WATCH | Long queues seen outside the Apple store in Delhi's Saket
Apple started its iPhone 17 series sale in India today. pic.twitter.com/mjxZAFheWC— ANI (@ANI) September 19, 2025
फोन के लिए लोग रात 12 बजे से लगे लाइनों में
आईफोन का नया सीरीज खरीदने के लिए हर बार क्रेज देखा जाता है। दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में भी लोग लंबी कतार में खड़े दिखे। साकेत में लोग आईफोन 17 खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से कतार में खड़े हो गए। भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Top News: वैष्णो देवी यात्रा फिर बहाल; रूस में 7.8 तीव्रता का भूकंप और पाकिस्तान के ड्रामे पर आईसीसी सख्त
#WATCH | Mumbai | A customer, Amaan Memon, says, "I am very excited for the iPhone 17 Pro Max series. This time, Apple has a new design. It features the A19 Bionic chip, so the gaming experience will be enhanced. I have been waiting for this colour for the last 6 months, when I… https://t.co/NnweXyMyKN pic.twitter.com/GL5kS7OHJb
— ANI (@ANI) September 19, 2025
नए आईफोन 17 में क्या है खास?
एपल इवेंट में आइफोन 17 प्रो और आइफोन 17 प्रो मैक्स सबसे बड़े लॉन्च रहे। दोनों डिवाइस A19 प्रो चिप पर चलते हैं, जो 3nm तकनीक से बनी है और इसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine मौजूद है। आइफोन 17 प्रो में 6.3-इंच जबकि प्रो मैक्स में 6.9-इंच सुपर रैटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 3000 nits तक जाती है।
आईफोन 17 प्रो मैक्स को अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी बैकअप देने वाला आईफोन बताया जा रहा है। दोनों ही मॉडल 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाते हैं। कैमरा सेटअप में तीन 48MP सेंसर दिए गए हैं, जबकि प्रो मैक्स में 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल जूम की सुविधा है। फ्रंट कैमरा 18MP का है, जो डुअल रिकॉर्डिंग और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है।
स्टैंडर्ड आईफोन 17 में A19 चिप और 6.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल 48MP रियर कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है और इसकी स्टोरेज 256GB से शुरू होती है।
आईफोन Air को अब तक का सबसे पतला आईफोन बताया जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। इसमें 6.5-इंच का 120Hz डिस्प्ले दिया गया है और यह A19 Pro चिप व नए C1X मोडेम पर काम करता है। फोन में 48MP रियर और 18MP फ्रंट कैमरा है। बैटरी 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देती है और केवल 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।
आईफोन 17 Series की कीमत
आईफोन 17 स्टैंडर्ड: 82,900 रुपये
आईफोन 17 प्रो की शुरूआती कीमत: 1,34,900 रुपये
आईफोन 17 प्रो मैक्स की शुरूआती कीमत: 1,49,900 रुपये
आईफोन 17 Air शुरूआती कीमत: 1,19,900 रुपये
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.