सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Argentina's FM Mondino concludes India visit, discusses bilateral ties with EAM Jaishankar on defence, energy,

India-Argentina: अर्जेंटीना की विदेश मंत्री का भारत दौरा पूरा, दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 09 Oct 2024 11:17 PM IST
विज्ञापन
सार

अर्जेंटीना की विदेश मंत्री डायना मोंडिनो ने भारत की अपनी पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पूरी की, जिसके दौरान उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ 7वीं भारत-अर्जेंटीना संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) की सह-अध्यक्षता की।

Argentina's FM Mondino concludes India visit, discusses bilateral ties with EAM Jaishankar on defence, energy,
अर्जेंटीना की विदेश मंत्री डायना मोंडिनो और विदेश मंत्री एस. जयशंकर - फोटो : X / @DrSJaishankar
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

अर्जेंटीना की विदेश मंत्री डायना मोंडिनो 5-9 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थीं। इस दौरान उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर के साथ 7वीं भारत-अर्जेंटीना संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) की सह-अध्यक्षता की। जेसीएम में, दोनों नेताओं ने आपसी लाभ के लिए प्रत्येक देश की ताकत का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम की समीक्षा की।
Trending Videos


इन मुद्दों पर की गई अहम चर्चा
विदेश मंत्रालय के अनुसार कि चर्चा किए गए प्रमुख क्षेत्रों में रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, परमाणु, सूचना प्रौद्योगिकी, रेलवे, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स, शिक्षा, कृषि और खनन शामिल थे। अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री मोंडिनो ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप एस पुरी और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि अर्जेंटीना की विदेश मंत्री डायना मोंडिनो के साथ खनन, कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, जैव प्रौद्योगिकी और परमाणु ऊर्जा समेत विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाला 17 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी था। अर्जेंटीना के व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री और विदेश मंत्री मोंडिनो के साथ संयुक्त रूप से बातचीत की। 

भारतीय कंपनियों के साथ कई बैठकें
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय व्यापार और उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ एक व्यापारिक कार्यक्रम में भी भाग लिया, जिसका आयोजन सीआईआई ने किया था और जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री मोंडिनो और वाणिज्य एवं उद्योग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने की थी। विदेश मंत्री मोंडिनो के अन्य कार्यक्रमों में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में बातचीत और अर्जेंटीना में व्यापार और आर्थिक हित रखने वाली भारतीय कंपनियों के साथ कई बैठकें शामिल थीं। 

कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों का लिया जायजा
इस बीच, एक दिन पहले जयशंकर ने कहा था कि मोंडिनो के साथ बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, व्यापार, अंतरिक्ष, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया। एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए, जयशंकर ने लिखा, नई दिल्ली में विदेश मंत्री डायना मोंडिनो के साथ एक उत्पादक और व्यापक 7वीं भारत-अर्जेंटीना संयुक्त आयोग बैठक संपन्न हुई। व्यापार, अंतरिक्ष, परमाणु, रेलवे, कृषि, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, आयुष, लोगों से लोगों के बीच संबंध और रक्षा संबंधों सहित हमारे द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया। पोस्ट में आगे कहा गया, कि क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों और बहुपक्षीय मंचों पर हमारे सहयोग पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। 



3 फरवरी को राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे करेंगे दोनों देश
विदेश मंत्री मोंडिनो की यात्रा, जो भारत और अर्जेंटीना के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ और रणनीतिक साझेदारी की 5वीं वर्षगांठ के साथ हुई, ने दोनों मित्रवत और लोकतांत्रिक देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा और व्यापक बनाया। विशेष रूप से, भारत और अर्जेंटीना आपसी सम्मान, समझ और कानून के शासन के प्रति प्रतिबद्धता के मूल्यों को साझा करते हैं। अर्जेंटीना में भारतीय दूतावास के अनुसार, दोनों देशों ने कई क्षेत्रों में घनिष्ठ और मजबूत संबंधों का आनंद लिया है, जो पिछले दशकों में मजबूत हुए हैं। फरवरी 2019 में अर्जेंटीना के तत्कालीन राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान भारत-अर्जेंटीना राजनयिक संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ा दिया गया था। दोनों देश 3 फरवरी, 2024 को राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed