{"_id":"62321d7be1deca25ba037dbf","slug":"army-chief-general-mm-naravane-says-need-to-open-all-vistas-of-indian-society-for-women-at-an-event-organized-by-ficci","type":"story","status":"publish","title_hn":"जनरल नरवणे बोले: कॉरपोरेट क्षेत्र हो या देश की सेना, महिलाओं के लिए भारतीय समाज के सभी रास्ते खोलने की जरूरत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
जनरल नरवणे बोले: कॉरपोरेट क्षेत्र हो या देश की सेना, महिलाओं के लिए भारतीय समाज के सभी रास्ते खोलने की जरूरत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 16 Mar 2022 10:55 PM IST
सार
जनरल नरवणे ने कहा कि गुणवत्ता या योग्यता लिंग पर आधारित नहीं होती है। अधिकारी या को अच्छे होते हैं या खराब।
विज्ञापन
फिक्की के कार्यक्रम में सेना प्रमुख नरवणे
- फोटो : twitter/ficci_india
विज्ञापन
विस्तार
थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को कहा कि महिलाओं के लिए देश के समाज के सभी रास्ते खोलने की आवश्यकता है, चाहे यह कॉरपोरेट सेक्टर हो या सेना। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में महिला लड़ाकू पायलटों का पहला बैच भी ग्रेजुएट होगा।
Trending Videos
सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय समाज अब पुराने समय की रीतियों के सहारे नहीं रह सकता है। महिला अधिकारी लंबे समय से भारतीय सेना में सेवाएं देती आ रही हैं और हमने उन्हें कई कार्य दिए हैं, जिससे उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का मौका मिला है। नरवणे ने कहा कि जब महिलाओं की बारी आएगी तब वो कमांड भूमिकाओं में भी सेवाएं देंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन