मुलाकात: इटली के रक्षा मंत्री लोरेंजो ग्वेरिनी से मिले थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे
थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने गुरुवार को रोम में इटली के अपने समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल पिएट्रो सेरिनो और रक्षा मंत्री लोरेंजो ग्वेरिनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सैन्य संबंधों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर केंद्रित मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।
विस्तार
थलसेना प्रमुख दो देशों ब्रिटेन और इटली की यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को इटली की दो दिवसीय यात्रा पर रोम पहुंचे। अधिकारियों ने इटली के रक्षा मंत्री से उनकी मुलाकात के बारे में कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
इसके साथ ही उन्होंने अपने समकक्ष लेफ्टिलेंट जनरल जनरल पिएट्रो सेरिनो से भी मुलाकात की। थलसेना ने ट्वीट किया, 'थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने इटली के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पिएट्रो सेरिनो से मुलाकात कर संयुक्त सैन्य सहयोग से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की।'
General MM Naravane #COAS interacted with Lieutenant General Pietro Serino, Chief of Italian Army and discussed aspects of joint military cooperation.#IndiaItalyFriendship pic.twitter.com/r87qqIMGuQ
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 8, 2021
जनरल नरवणे इटली के प्रसिद्ध कैसिनो शहर में भारतीय सेना के एक स्मारक का उद्घाटन करेंगे । यह स्मारक उन भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।
General MM Naravane #COAS called on Italian Defence Minister Hon'ble Lorenzo Guerini and exchanged views on strengthening India-Italy defence cooperation.#IndiaItalyFriendship pic.twitter.com/kfwyJtDBxd
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 8, 2021
पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन इतालवी प्रधानमंत्री जी कोंटे के बीच हुए डिजिटल शिखर सम्मेलन में रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने के तौर-तरीकों पर प्रमुखता से विचार किया गया था।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग व प्रौद्योगिकी सहयोग के माध्यम से रक्षा संबंधों को और विस्तारित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया था।