सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Army Chief visits Vajra Corps, assesses its operational preparedness along western borders, News in Hindi

Indian Army: सेना प्रमुख ने वज्र कोर का दौरा किया, पश्चिमी सीमाओं पर इसकी परिचालन तैयारियों का लिया जायजा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 12 Apr 2025 10:52 PM IST
सार

सेना प्रमुख ने वज्र कोर का दौरा किया और पश्चिमी सीमाओं पर इसकी परिचालन तैयारियों का आकलन भी किया। इस दौरान उन्होंने सभी रैंकों को प्रत्साहित भी किया। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ भी थे।

विज्ञापन
Army Chief visits Vajra Corps, assesses its operational preparedness along western borders, News in Hindi
सेना प्रमुख ने वज्र कोर का दौरा किया - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को वज्र कोर का दौरा किया और पश्चिमी सीमाओं पर इसकी परिचालन तैयारियों का आकलन किया। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि, उन्होंने सैनिकों के उच्च मनोबल, व्यावसायिकता और अटूट समर्पण की सराहना करते हुए उनसे सेना के 'परिचालन उत्कृष्टता के सटीक मानकों' को बनाए रखने का आग्रह किया। 
Trending Videos


इस दौरान जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सभी रैंकों को 2047 तक 'विकसित भारत' के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के तहत एक आधुनिक, चुस्त बल की दिशा में सेना के परिवर्तन रोडमैप के अनुरूप अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Bengal: राज्यपाल बोस बोले- हाईकोर्ट ने सही समय पर लिया निर्णय, शांति के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती आवश्यक

Army Chief visits Vajra Corps, assesses its operational preparedness along western borders, News in Hindi
सेना प्रमुख ने वज्र कोर का दौरा किया - फोटो : ANI
सेना प्रमुख को दी गई ये सभी जानकारियां
सेना प्रमुख के साथ पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ भी थे। पंजाब में कोर पश्चिमी कमान के अंतर्गत आता है। अधिकारियों ने बताया कि एक व्यापक ब्रीफिंग के दौरान वज्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने सेना प्रमुख को मौजूदा सुरक्षा माहौल और कोर की तत्परता की स्थिति के बारे में जानकारी दी।

जनरल द्विवेदी ने बाद में अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैन्य बलों की जमीनी स्तर की तैयारियों को प्रत्यक्ष रूप से समझने के लिए चुनिंदा अग्रिम जगहों का दौरा किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरे का मुख्य आकर्षण सेना प्रमुख का भूतपूर्व सैनिकों से बातचीत करना और राष्ट्र निर्माण में उनकी निस्वार्थ सेवा तथा निरंतर योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना था।

यह भी पढ़ें - Tahawwur Rana: एनआईए की पूछताछ में राणा ने किया दुबई के एक शख्स का जिक्र! हेडली को पहले से थी हमले की सूचना

सुनीता द्विवेदी ने कल्याणकारी पहलों की समीक्षा की
उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख ने सीमा और भीतरी इलाकों की सुरक्षा में भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल, पंजाब पुलिस और अन्य हितधारकों के बीच निर्बाध तालमेल पर संतोष व्यक्त किया। उनके साथ मौजूद सेना महिला कल्याण संघ (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) की अध्यक्ष सुनीता द्विवेदी ने परिवारों और भूतपूर्व सैनिकों की भलाई के लिए वज्र कोर की तरफ से की जा रही कई कल्याणकारी पहलों की समीक्षा की, जो कल्याण और सामुदायिक समर्थन के प्रति सेना के समग्र दृष्टिकोण को दर्शाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed