सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Army chief warning sparks political firestorm: Congress questions, BJP-JDU issues stern warning to Pakistan

सेना प्रमुख की चेतावनी पर सियासी घमासान शुरू: कांग्रेस ने पूछे सवाल, BJP-जेडीयू ने दी पाकिस्तान को सख्त नसीहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Sat, 04 Oct 2025 12:09 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस, बीजेपी और जेडीयू सहित कई राजनीतिक दलों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। 

Army chief warning sparks political firestorm: Congress questions, BJP-JDU issues stern warning to Pakistan
जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सेना प्रमुख - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विभिन्न दलों के नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। 

Trending Videos

कांग्रेस नेता उदित राज ने सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए सरकार से तीखे सवाल किए। उन्होंने कहा कि सेना को सलाम। हमारी सेना ने बहादुरी दिखाई, लेकिन बताइए कि भटिंडा में जो मलबा पड़ा था वह किसका था? वह एक लापता विमान का मलबा था। फिर सीडीएस चौहान ने सिंगापुर में कहा कि हमारे विमान गिराए गए। एक वायुसेना अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की थी। तो क्या पहले के बयान गलत थे? ये अच्छी बात है कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए गए। मैं इसके लिए सेना को सलाम करता हूं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: DVC: डीवीसी जलाशयों से पानी छोड़े जाने के मामले पर केंद्र-बंगाल आमने-सामने, मंत्री ने सीएम के दावों को नकारा

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर कांग्रेस नेता कहते हैं कि आतंकवाद कहां रुका है? ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी तो आतंकी घटनाएं हुईं। और अगर पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की बात हो रही है, तो पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लीजिए। जब इतना बड़ा काम किया जा सकता है, तो यह छोटा काम क्यों नहीं किया जा सकता?

मोदी सरकार के आने से सेना का मनोबल बढ़ा

वहीं भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद सेना का मनोबल बढ़ा है। सेना को खुली छूट मिली है, और आतंकवाद का जवाब देने का तरीका, समय और तरीका सेना खुद तय करती है।

पाकिस्तान का सफाया तय

जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि निस्संदेह, भारत ने पाकिस्तान को विश्व मानचित्र पर दो टुकड़ों में बांटा था। अब पाकिस्तान मिटेगा। अब पाकिस्तान का सफाया हो जाएगा। यह बयान अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

पाकिस्तान को आतंकवाद को रोकना होगा

भाजपा नेता प्रकाश रेड्डी ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना प्रमुख ने साफ कहा है कि अगर पाकिस्तान को अपनी भौगोलिक स्थिति वैश्विक मानचित्र पर बनाए रखनी है, तो उसे आतंकवाद रोकना होगा। पाकिस्तान को संयम बरतना होगा। और उन्हें पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों, आतंकवादियों को वित्त पोषण और समर्थन भी बंद करना होगा। अगर पाकिस्तान अपनी नीतियां नहीं बदलता, तो सेना प्रमुख की यह चेतावनी भविष्य में हकीकत बन सकती है।

सेना प्रमुख ने पिछले दिनों पाकिस्तान को चेतावनी दी

दरअसल, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी आतंकवाद को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान को चेताया है कि अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो दुनिया के नक्शे से उसका नामो-निशान मिटा दिया जाएगा। शुक्रवार को राजस्थान के अनूपगढ़ में आर्मी पोस्ट पर जनरल द्विवेदी ने कहा कि इस बार भारतीय सेना कोई संयम नहीं बरतने वाली है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर 2.0 का संकेत देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद पर रोक नहीं लगाई तो भारतीय सेना नहीं रुकने वाली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed