{"_id":"68b1a0b9c026f620f80953d1","slug":"asaduddin-owaisi-question-on-mohan-bhagwat-statement-asked-why-does-sangh-want-to-put-burden-on-indian-women-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Asaduddin Owaisi: मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी का सवाल, पूछा- भारतीय महिलाओं पर बोझ क्यों डालना चाहता है संघ?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Asaduddin Owaisi: मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी का सवाल, पूछा- भारतीय महिलाओं पर बोझ क्यों डालना चाहता है संघ?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: बशु जैन
Updated Fri, 29 Aug 2025 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक दंपती के तीन बच्चे की वकालत करते हुए कहा था कि जिस समाज में परिवारों के तीन से कम संतानें हों, उनका अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। इस पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चों वाले बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने कहा कि संघ भारतीय महिलाओं पर बोझ क्यों डालना चाहता है। सभी अपनी प्राथमिकताएं हो सकती हैं? संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक दंपती के तीन बच्चे की वकालत करते हुए कहा था कि जिस समाज में परिवारों के तीन से कम संतानें हों, उनका अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। उन्होंने आबादी नियंत्रण के साथ पर्याप्त जनसंख्या को भी देश के लिए जरूरी बताया।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार मुस्लिम जनसंख्या वृद्धि दर घट रही है और यह 14.23 प्रतिशत है, जबकि हिंदुओं की वृद्धि दर लगभग 80 प्रतिशत है। और संघ प्रमुख कह रहे हैं, ठीक है, तीन बच्चे पैदा करो। आप कौन होते हैं लोगों के पारिवारिक जीवन में दखल देने वाले? आप भारतीय महिलाओं पर बोझ क्यों डालना चाहते हैं, जिनकी जिंदगी की अपनी अलग प्राथमिकताएं हो सकती हैं? यह आरएसएस का दोहरा चरित्र है। आरएसएस समर्थित संगठन ही मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाता है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में मुसलमानों के खिलाफ नफरत को संस्थागत रूप दिया गया है।
अमेरिकी टैरिफ पर ओवैसी ने कहा कि टैरिफ का बड़ा असर होगा। हमारे 50 फीसदी निर्यात पर असर पड़ेगा। मोटर पार्ट्स, आभूषण, रत्न और रेडीमेड कपड़ों के हमारे 60 हजार करोड़ रुपये के निर्यात पर बुरा असर पड़ेगा। फरवरी में हमारे प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी, उनके बीच बातचीत हुई थी और उसके बाद टैरिफ की यह स्थिति शुरू हुई। वे यूक्रेन पर हमले के लिए हमें दोषी ठहरा रहे हैं। 50 फीसदी टैरिफ से भारत के निर्यातकों को बड़ा नुकसान होगा। मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी सरकार को देश की जनता को जवाब देना होगा। वे उन लोगों के लिए क्या करने जा रहे हैं जिन्हें नुकसान होने वाला है।
ओवैसी ने कहा कि अमेरिका के पीटर नवारो बयान दे रहे हैं। अगर देश के किसी विपक्षी नेता ने प्रधानमंत्री पर यही बयान दिया होता, तो भाजपा उन पर हमला बोल देती। वे चुप क्यों हैं? आप अमेरिका से इतना डरते क्यों हैं? हमने सबसे बड़ा तब किया जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान हमें ईरान से तेल खरीदना बंद करने को कहा था। अगर आपने उस समय उन्हें लाल आंखें दिखाई होतीं, तो यह दिन न आता। ईरान हमें उचित दाम पर अच्छी गुणवत्ता का तेल बेच रहा था। हमने वहां आंखें मूंद लीं ताकि उन्हें पता चल सके कि वे हमें डरा सकते हैं। यही हमारी पहली गलती थी। मैंने संसद में कहा था कि इसे स्वीकार न करें। विपक्ष पर तंज कसने के बजाय भाजपा प्रवक्ताओं को देश को बताना चाहिए कि क्या हो रहा है?
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित टिप्पणी पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि किस संदर्भ में टीएमसी सांसद ने ऐसा बयान दिया। हमें अमित शाह के साथ मतभेदों पर गर्व है और हम ऐसा करते रहेंगे। लेकिन क्या हम अमित शाह के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल कर सकते हैं? मुझे नहीं लगता। मुझे लगता है कि टीएमसी सांसद को अपने कथित बयान पर अधिक प्रकाश डालना चाहिए। लेकिन हां, हमें भाजपा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह का विरोध करना चाहिए। हमें उन्हें राजनीतिक रूप से रिटायर करना चाहिए। हमें उन्हें यह मौका नहीं देना चाहिए कि वे खुद तय करें कि उन्हें कब राजनीति छोड़नी है। हमें भारतीय लोगों के पास जाना चाहिए। उन्हें और अधिक विश्वास में लेना चाहिए ताकि अगली बार भाजपा चुनाव न जीत सके। इसी तरह हम उन्हें रिटायर कर सकते हैं और उन्हें हरा सकते हैं।

Trending Videos
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार मुस्लिम जनसंख्या वृद्धि दर घट रही है और यह 14.23 प्रतिशत है, जबकि हिंदुओं की वृद्धि दर लगभग 80 प्रतिशत है। और संघ प्रमुख कह रहे हैं, ठीक है, तीन बच्चे पैदा करो। आप कौन होते हैं लोगों के पारिवारिक जीवन में दखल देने वाले? आप भारतीय महिलाओं पर बोझ क्यों डालना चाहते हैं, जिनकी जिंदगी की अपनी अलग प्राथमिकताएं हो सकती हैं? यह आरएसएस का दोहरा चरित्र है। आरएसएस समर्थित संगठन ही मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाता है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में मुसलमानों के खिलाफ नफरत को संस्थागत रूप दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिकी टैरिफ पर ओवैसी ने कहा कि टैरिफ का बड़ा असर होगा। हमारे 50 फीसदी निर्यात पर असर पड़ेगा। मोटर पार्ट्स, आभूषण, रत्न और रेडीमेड कपड़ों के हमारे 60 हजार करोड़ रुपये के निर्यात पर बुरा असर पड़ेगा। फरवरी में हमारे प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी, उनके बीच बातचीत हुई थी और उसके बाद टैरिफ की यह स्थिति शुरू हुई। वे यूक्रेन पर हमले के लिए हमें दोषी ठहरा रहे हैं। 50 फीसदी टैरिफ से भारत के निर्यातकों को बड़ा नुकसान होगा। मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी सरकार को देश की जनता को जवाब देना होगा। वे उन लोगों के लिए क्या करने जा रहे हैं जिन्हें नुकसान होने वाला है।
ओवैसी ने कहा कि अमेरिका के पीटर नवारो बयान दे रहे हैं। अगर देश के किसी विपक्षी नेता ने प्रधानमंत्री पर यही बयान दिया होता, तो भाजपा उन पर हमला बोल देती। वे चुप क्यों हैं? आप अमेरिका से इतना डरते क्यों हैं? हमने सबसे बड़ा तब किया जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान हमें ईरान से तेल खरीदना बंद करने को कहा था। अगर आपने उस समय उन्हें लाल आंखें दिखाई होतीं, तो यह दिन न आता। ईरान हमें उचित दाम पर अच्छी गुणवत्ता का तेल बेच रहा था। हमने वहां आंखें मूंद लीं ताकि उन्हें पता चल सके कि वे हमें डरा सकते हैं। यही हमारी पहली गलती थी। मैंने संसद में कहा था कि इसे स्वीकार न करें। विपक्ष पर तंज कसने के बजाय भाजपा प्रवक्ताओं को देश को बताना चाहिए कि क्या हो रहा है?
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित टिप्पणी पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि किस संदर्भ में टीएमसी सांसद ने ऐसा बयान दिया। हमें अमित शाह के साथ मतभेदों पर गर्व है और हम ऐसा करते रहेंगे। लेकिन क्या हम अमित शाह के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल कर सकते हैं? मुझे नहीं लगता। मुझे लगता है कि टीएमसी सांसद को अपने कथित बयान पर अधिक प्रकाश डालना चाहिए। लेकिन हां, हमें भाजपा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह का विरोध करना चाहिए। हमें उन्हें राजनीतिक रूप से रिटायर करना चाहिए। हमें उन्हें यह मौका नहीं देना चाहिए कि वे खुद तय करें कि उन्हें कब राजनीति छोड़नी है। हमें भारतीय लोगों के पास जाना चाहिए। उन्हें और अधिक विश्वास में लेना चाहिए ताकि अगली बार भाजपा चुनाव न जीत सके। इसी तरह हम उन्हें रिटायर कर सकते हैं और उन्हें हरा सकते हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन