{"_id":"69149a51aa15351994017eff","slug":"ats-searches-premises-in-thane-pune-over-arrest-of-techie-zubair-hangargekar-for-terror-links-delhi-blasts-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: एटीएस ने ठाणे और पुणे में दो घरों की ली तलाशी, जानिए दिल्ली विस्फोट से संबंध पर क्या कहा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: एटीएस ने ठाणे और पुणे में दो घरों की ली तलाशी, जानिए दिल्ली विस्फोट से संबंध पर क्या कहा?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Wed, 12 Nov 2025 08:01 PM IST
विज्ञापन
सार
एटीएस ने हंगरगेकर को अल-कायदा और अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव के चलते 27 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने ये भी बताया था कि कट्टरपंथी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता की आशंका है।
पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र एटीएस ने अल-कायदा और अन्य प्रतिबंधित संगठनों से कथित संबंधों के चलते एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब एटीएस ने बुधवार (12 नवंबर, 2025) को ठाणे के एक शिक्षक और पुणे में एक अन्य शख्स के परिसरों की तलाशी ली।
Trending Videos
आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने साफ किया कि ये तलाशी अभियान 10 नवंबर, 2025 को दिल्ली में हुए विस्फोट से जुड़ा हुआ नहीं है। हालांकि, अधिकारियों ने ये भी कहा कि मानक प्रक्रिया के तहत हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या दिल्ली में हुए विस्फोट का महाराष्ट्र से कोई संबंध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठाणे जिले के मुंब्रा में शिक्षक के जिस घर में तलाशी अभियान चलाया गया, उसका इस्तेमाल पुणे के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर हंगरगेकर ने एक बैठक के लिए किया था। एटीएस ने हंगरगेकर को अल-कायदा और अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव के चलते 27 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने ये भी बताया था कि कट्टरपंथी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता की आशंका है।
मामले की जांच के दौरान एटीएस को आरोपी के पुराने फोन से एक पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट नंबर भी मिला था। जांच में आगे बढ़ने पर सामने आया था कि हंगरगेकर ने एक बैठक के लिए ठाणे के मुंब्रा गया था। अधिकारियों ने बताया कि जांच के लिए वे शिक्षक के घर पहुंचे और बैठक के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि इस मामले में शिक्षक न आरोपी है और न ही गवाह है।
सूत्रों के मुताबिक शिक्षक के कुर्ला स्थित एक और घर पर भी तलाशी ली गई, जहां वो हर रविवार मदरसे में उर्दू पढ़ाने आता था। शिक्षक की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि इस घटना से उसका परिवार मानसिक और भावनात्मक रूप से काफी आहत हैं। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने दो पेन ड्राइव, एक हार्ड डिस्क और कुछ पर्चियां बरामद की हैं। इस महीने की शुरुआत में एटीएस ने पुणे की एक अदालत को बताया था कि हंगरगेकर कथित तौर पर पुणे के कोंढवा में आक्रामक तौर पर धार्मिक प्रवचन देता था।