{"_id":"59cd71734f1c1ba2538b4e36","slug":"aviation-regulator-new-rule-to-make-planes-take-off-on-time","type":"story","status":"publish","title_hn":"तय समय पर नहीं भरी उड़ान, तो सबसे अंत में मिलेगा मौका","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
तय समय पर नहीं भरी उड़ान, तो सबसे अंत में मिलेगा मौका
एजेंसी/ नई दिल्ली
Updated Fri, 29 Sep 2017 05:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) की हरी झंडी मिलने के तय समय के अंदर यदि उड़ान नहीं भरी, तो उस विमान को सबसे अंत में या स्लॉट खाली होने पर ही उड़ान का मौका मिलेगा।
Trending Videos
उड्डयन नियामक डीजीसीए ने कहा है कि यदि तय समय के 5 मिनट के भीतर फ्लाइट के क्रू सदस्य उसे उड़ान के लिए तैयार नहीं कर पाते तो उसे कतार के अंत में भेज दिया जाएगा और कोई स्लॉट खाली होने पर ही उड़ान का मौका मिलेगा। डीजीसीए ने उड़ानों के टाइमटेबल को अनुशासित करने के लिए ऐसा फैसला लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें- आईडी प्रूफ के बिना नहीं बुक होगा हवाई यात्रा के लिए टिकट, सरकार जारी करेगी नो फ्लाई लिस्ट
निदेशालय का कहना है कि दिल्ली और मुंबई जैसे हवाई अड्डों पर भीड़ के कारण देरी होती है और यह इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते होता है। डीजीसीए के चीफ बीएस भुल्लर ने बुधवार को जारी आदेश में कहा है, कि विमान को शेड्यूल टाइम से 15 मिनट पहले उड़ान के लिए तैयार करना होगा।