{"_id":"57b4b5dd4f1c1b1f176eae8d","slug":"azad-says-congress-will-contest-for-government-formation-in-up","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी में नंबर बढ़ाने नहीं सरकार बनाने के लिए लड़ेंगे- गुलाम नबी आजाद ","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
यूपी में नंबर बढ़ाने नहीं सरकार बनाने के लिए लड़ेंगे- गुलाम नबी आजाद
अमर उजाला ब्यूरो/ नई दिल्ली
Updated Thu, 18 Aug 2016 12:37 AM IST
विज्ञापन
यूपी प्रभारी गुलाम नवी आजाद
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में कांग्रेस की रणनीति है कि अकेला चलो की राह पर आगे बढ़ा जाए और सपा, बसपा और भाजपा को जनता विरोधी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद का कहना है कि पार्टी इस बार संख्या बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी। आजाद ने कहा कि सपा, बसपा और भाजपा ने कई कई बार सरकार बनाई, लेकिन इनकी सरकार और हमारी सरकार में बड़ा फर्क यह होगा कि इन तीनों ने समाज को बांटकर सरकार बनाई और चलाई। कांग्रेस समाज को जोड़कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि 27 साल यूपी बेहाल के नारे में बेहाली से मतलब खराब कानून व्यवस्था, बढ़ाता भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, गुंडागर्दी से है। हम लोगों को एक बार फिर से जोड़ने की कोशिश करेंगे।
होटल अफोर्ड नहीं कर सकती, इसलिए किराये पर लिया मकान -शीला दीक्षित
Trending Videos
होटल अफोर्ड नहीं कर सकती, इसलिए किराये पर लिया मकान -शीला दीक्षित
नई दिल्ली। यूपी में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की दावेदार शीला दीक्षित ने साफ किया कि उन्होंने लखनऊ में कोई मकान नहीं खरीदा है। अलबत्ता किराये पर जरूर लिया है। बुधवार को मीडिया से मुखातिब शीला दीक्षित ने कहा कि यूपी में सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी। लखनऊ में रहने के लिए वह होटल अफोर्ड नहीं कर सकती थी, इसलिए किराये पर एक फ्लैट जरूर लिया है। उनका कहना था कि जनता कांग्रेस से जुड रही है। इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है। 21 से शुरू होने वाला अभियान बेहद प्रभावी रहेगा।
विज्ञापनविज्ञापन