{"_id":"675553e314f6e18d770301fb","slug":"baba-siddique-murder-case-mcoca-court-remands-8-accused-in-custody-till-dec-16-2024-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"MCOCA: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मकोका कोर्ट का बड़ा फैसला, आठ आरोपियों को 16 दिसंबर तक हिरासत में भेजा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MCOCA: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मकोका कोर्ट का बड़ा फैसला, आठ आरोपियों को 16 दिसंबर तक हिरासत में भेजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 08 Dec 2024 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए मुंबई की एक विशेष मकोका अदालत ने शनिवार को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आठ आरोपियों को 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मकोका कोर्ट का फैसला
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों पर मकोका के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज मुंबई की एक विशेष मकोका अदालत ने शनिवार को हत्याकांड में शामिल आठ आरोपियों को 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि, कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम समेत आठ आरोपियों को पुलिस रिमांड खत्म होने पर शनिवार को मकोका के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश ए एम पाटिल के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने जांच एजेंसी की मांग के अनुसार उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हत्याकांड की विस्तृत जांच पूरी
वहीं इस मामले में अधिवक्ता अजिंक्य मिरगल ने बताया कि, आज मुख्य शूटर और सप्लायर समेत 8 लोग कोर्ट में पेश हुए। विस्तृत जांच पूरी हो चुकी है। 3 दिसंबर को जब सभी 26 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, तब इन 8 लोगों की 4 दिनों की पुलिस हिरासत मंजूर की गई थी। इसमें आगे कोई प्रगति नहीं हुई है। पुलिस ने इन 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत मांगी थी, जो मंजूर कर ली गई। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाए ताकि हम जमानत के लिए अर्जी दे सकें।
हत्याकांड के कई आरोपी अभी भी फरार
पूर्व राजनेता की हत्या के मामले में अभी भी कई आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, इसमें संदिग्ध मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर और जीशान मोहम्मद अख्तर शामिल हैं। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी में कथित भूमिका के लिए अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था।
हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों पर लगा मकोका
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार हुए सभी 26 आरोपियों पर अब महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) भी लगाया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने साल 1999 में मकोका कानून बनाया था। इसका मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना है।
विज्ञापन
Trending Videos
हत्याकांड की विस्तृत जांच पूरी
वहीं इस मामले में अधिवक्ता अजिंक्य मिरगल ने बताया कि, आज मुख्य शूटर और सप्लायर समेत 8 लोग कोर्ट में पेश हुए। विस्तृत जांच पूरी हो चुकी है। 3 दिसंबर को जब सभी 26 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, तब इन 8 लोगों की 4 दिनों की पुलिस हिरासत मंजूर की गई थी। इसमें आगे कोई प्रगति नहीं हुई है। पुलिस ने इन 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत मांगी थी, जो मंजूर कर ली गई। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाए ताकि हम जमानत के लिए अर्जी दे सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCHJ | Mumbai | Baba Siddique Murder case | Advocate Ajinkya Mirgal says, "Today, 8 people including the main shooter and supplier presented before the court. Detailed investigation has been completed... Police custody of these 8 people for 4 days was granted when all 26… pic.twitter.com/ZT6juIrisu
— ANI (@ANI) December 8, 2024
हत्याकांड के कई आरोपी अभी भी फरार
पूर्व राजनेता की हत्या के मामले में अभी भी कई आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, इसमें संदिग्ध मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर और जीशान मोहम्मद अख्तर शामिल हैं। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी में कथित भूमिका के लिए अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था।
हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों पर लगा मकोका
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार हुए सभी 26 आरोपियों पर अब महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) भी लगाया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने साल 1999 में मकोका कानून बनाया था। इसका मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना है।