सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Baba Siddique Murder case: MCOCA court remands 8 accused in custody till Dec 16

MCOCA: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मकोका कोर्ट का बड़ा फैसला, आठ आरोपियों को 16 दिसंबर तक हिरासत में भेजा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 08 Dec 2024 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए मुंबई की एक विशेष मकोका अदालत ने शनिवार को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आठ आरोपियों को 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

Baba Siddique Murder case: MCOCA court remands 8 accused in custody till Dec 16
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मकोका कोर्ट का फैसला - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों पर मकोका के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज मुंबई की एक विशेष मकोका अदालत ने शनिवार को हत्याकांड में शामिल आठ आरोपियों को 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि, कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम समेत आठ आरोपियों को पुलिस रिमांड खत्म होने पर शनिवार को मकोका के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश ए एम पाटिल के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने जांच एजेंसी की मांग के अनुसार उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Trending Videos


हत्याकांड की विस्तृत जांच पूरी
वहीं इस मामले में अधिवक्ता अजिंक्य मिरगल ने बताया कि, आज मुख्य शूटर और सप्लायर समेत 8 लोग कोर्ट में पेश हुए। विस्तृत जांच पूरी हो चुकी है। 3 दिसंबर को जब सभी 26 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, तब इन 8 लोगों की 4 दिनों की पुलिस हिरासत मंजूर की गई थी। इसमें आगे कोई प्रगति नहीं हुई है। पुलिस ने इन 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत मांगी थी, जो मंजूर कर ली गई। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाए ताकि हम जमानत के लिए अर्जी दे सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
हत्याकांड के कई आरोपी अभी भी फरार
पूर्व राजनेता की हत्या के मामले में अभी भी कई आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, इसमें संदिग्ध मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर और जीशान मोहम्मद अख्तर शामिल हैं। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी में कथित भूमिका के लिए अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। 

हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों पर लगा मकोका
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार हुए सभी 26 आरोपियों पर अब महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) भी लगाया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने साल 1999 में मकोका कानून बनाया था। इसका मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed