{"_id":"603bad40ca9684629073d05c","slug":"balakot-air-strike-second-anniversary-pilots-performed-the-airstrike-in-balakot-once-again-and-flying-from-gwalior-to-pokaran","type":"story","status":"publish","title_hn":"वायुसेना ने ऐसे मनाई बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ, ग्वालियर से भरी उड़ान, पोकरण में बरसाए बम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
वायुसेना ने ऐसे मनाई बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ, ग्वालियर से भरी उड़ान, पोकरण में बरसाए बम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 28 Feb 2021 08:18 PM IST
विज्ञापन
बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर की गई ‘एयर स्ट्राइक’ की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को एक बार पिर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इस दौरान दुश्मनों के लिए घातक मिराज और सुखोई फाइटर जेट एक बार फिर गरजे और अपनी ताकत दिखाई। इस बार के अभ्यास में टारगेट था राजस्थान के पोकरण में बने बंकर। इन बंकरों को ठीक उसी तरह बनाया गया जिस तरह आज से दो वर्ष पहले बालाकोट में पाकिस्तानी आतंकवादी इसका इस्तेमाल करते थे।
Trending Videos
ग्वालियर एयर बेस से भरी उड़ान और पोकरण में बरसाए बम
इस अभ्यास में एयर फोर्स के पांच मिराज-2000 फाइटर जेट्स ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भर पोकरण की चांदण फायरिंग रेंज में बम बरसाए। इस प्रदर्शन में बालाकोट पर बम बरसाने वाले मिराज फाइटर जेट ही उपयोग में लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वजह से ग्वालियर एयरबेस को चुना गया
ग्वालियर से पोकरण की हवाई मार्ग से करीब सवा छह सौ किलोमीटर है और बालाकोट में भी वायुसेना ने इतनी ही दूरी तय कर आतंकवादियों पर बम बरसाए थे। इस कारण ग्वालियर का चयन किया गया। राजस्थान के पोकरण चांदण में एयरफोर्स की फायरिंग रेंज है और इसलिए इसे टारगेट बनाया गया। इस टारगेट पर छह बंकर तैयार किए गए और इसके बाद वायुसेना ने अपना करतब दिखाना शुरू किया। वीर जवानों ने इन बंकरों में पांच पर बम बरसा कर नष्ट कर दिया।
वायुसेना ने शनिवार को भी दिखाई थी अपनी ताकत
बता दें कि भारतीय वायु सेना ने शनिवार को भी इस अवसर पर अपनी ताकत दिखाई थी। इस दौरान बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने वाले अभियान में शामिल रही स्क्वाड्रन के सदस्यों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया ने इस अवसर पर उक्त स्क्वाड्रन में शामिल रहे पायलटों के साथ उड़ान भरी।
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी 2019 को नियंत्रण रेखा के पार जाकर बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके जवाब में यह कार्रवाई की गई थी।