सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Baramati plane crash Who was Videep Jadhav He lost his life in this Accident his family is devastated

कौन हैं विदीप जाधव?: बारामती विमान हादसे में गंवाई जान, परिवार बेहाल; पड़ोसी बोले- सम्मानजनक और सरल व्यक्ति थे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 28 Jan 2026 06:27 PM IST
विज्ञापन
सार

बारामती में हुए विमान हादसे ने पूरे राज्य को गहरे शोक में डाल दिया। इस हादसे में अजित पवार और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद वितावा के रहने वाले जाधव के परिवार और पड़ोसी सदमे में हैं। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को अपूरणीय दर्द दिया और उनके सम्मानजनक व्यक्तित्व की यादें अब सहारा बन गई हैं।

Baramati plane crash Who was Videep Jadhav He lost his life in this Accident his family is devastated
विदीप जाधव - फोटो : फेसबुक/विदीप जाधव
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के बारामती में मंगलवार सुबह हुए विमान हादसे ने देशभर की राजनीति और पवार परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। इस हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन की खबर फैलते ही राज्यभर में माहौल गमगीन हो गया। इस हादसे में अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें उनके निजी सुरक्षा अधिकारी विदीप जाधव भी शामिल है। एक तरफ जहां पूरा महाराष्ट्र अजित पवार के निधन की खबर से स्तब्ध है।

Trending Videos


दूसरी ओर ठाणे के कलवा क्षेत्र के वितावा इलाके में बुधवार सुबह दुःख और सदमे की लहर दौड़ गई, जब यह खबर मिली कि अजित पवार के साथ-साथ उनके पीएसओ विदीप जाधव का भी इस विमान हादसे में निधन हो गया। अचानक हुए इस हादसे ने जाधव के परिवार को एक ऐसा दर्द दिया, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। पड़ोसियों ने उन्हें हमेशा मिलनसार और सम्मानजनक बताया और अब उनकी यादें ही परिवार और समुदाय का सहारा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


लंबे समय से वितावा में रहते थें जाधव
विदीप जाधव लंबे समय से वितावा में रहते थे। उनके पीछे उनके परिवार में माता-पिता, 14 वर्षीय बेटी और 9 वर्षीय बेटा हैं। हादसे के समय उनके माता-पिता अपने पैतृक गांव में थे। खबर मिलते ही परिवार तुरंत बारामती के लिए रवाना हुआ। बता दें कि बता दें कि यह विमान हादसा सुबह 8.50 बजे हुआ। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें:- शांभवी पाठक कौन थीं?: एयरफोर्स स्कूल से पढ़ाई, फिर बनीं पायलट; बारामती हादसे में अजित पवार समेत पांच की गई जान

मिलनसार और सरल व्यक्ति थे जाधव
जाधव को लेकर उनके पड़ोसियों का कहना है कि विदीप जाधव बहुत ही मिलनसार, सम्मानजनक और सरल व्यक्ति थे। उनके अचानक निधन से सभी सदमे में हैं। कृष्णा विहार की गली में पड़ोसियों ने बताया कि मैंने उन्हें सुबह 6.30 बजे काम पर जाते देखा। दो घंटे भी नहीं बीते थे कि खबर मिली कि वह अब नहीं रहे। यह सोचना भी मुश्किल था।

सदमे में हैं जाधव के पड़ोसी
इतना ही नहीं एक अन्य पड़ोसी ने बताया कि विदीप जाधव से उनका करीब तीन दशक पुराना संबंध था। उन्होंने हमेशा अपने मित्रवत व्यवहार से हमें प्रभावित किया। बुधवार सुबह उन्होंने सामान्य तरीके से हाथ हिलाकर विदा किया। हमें कभी नहीं लगा कि यह आखिरी बार होगा जब हम उन्हें देखेंगे।

ये भी पढ़ें:- Ajit Pawar Plane Crash: पायलट ने कहा था- 'रनवे दिख गया', फिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? विमानन मंत्री ने क्या बताया

पड़ोसियों से दोस्ताना व्यवहार रखते थें जाधव
जाधव के निधन के बाद उनके पड़ोसियों के बयान बताते हैं कि विदीप जाधव का निधन न केवल उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि उनके पड़ोसियों और जानने वालों के लिए भी गहरे दुख का कारण बन गया है। उनके निधन से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

पड़ोसी ऋषिकेश ने कहा कि हमने उन्हें हमेशा सभी के साथ दोस्ताना व्यवहार करते देखा। आज हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया जो सबका प्रिय था। यह अपूरणीय क्षति है। वहीं पड़ोसी श्रुति वलिकर ने कहा कि यह बहुत दुखद है। उनके पीछे माता-पिता, पत्नी, बेटी और बेटा हैं। सरकार को परिवार को किसी तरह की आर्थिक मदद देनी चाहिए। दुर्घटना की जांच हो और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed