{"_id":"5d2e26108ebc3e6d0a3df086","slug":"barkha-dutt-registered-complain-against-pramila-sibal-in-national-commission-for-women","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरखा दत्त ने प्रोमिला सिब्बल के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में दर्ज की शिकायत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बरखा दत्त ने प्रोमिला सिब्बल के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में दर्ज की शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Nilesh Kumar
Updated Wed, 17 Jul 2019 01:01 AM IST
विज्ञापन

barkha dutt
वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की पत्नी प्रोमिला सिब्बल के खिलाफ उनके चैनल की महिला सहकर्मियों को अपशब्द कहने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई है।
विज्ञापन

Trending Videos
दत्त ने सोमवार को एक के बाद एक ट्वीट करके सिब्बल और उनकी पत्नी पर आरोप लगाया कि नोएडा स्थित एचटीएन तिरंगा टीवी में 200 से अधिक कर्मचारियों के उपकरण जब्त कर लिए गए और उन पर छह महीने से वेतन नहीं मिलने के साथ ही बर्खास्त किए जाने का खतरा मंडरा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सिब्बल और उनकी पत्नी के खिलाफ महिला कर्मचारियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। फिलहाल सिब्बल की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बरखा दत्त ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘यह एनसीडब्ल्यू के लिए उपयुक्त मामला है और हम अपने मामले को साबित करने के लिए हस्ताक्षरित शपथपत्र जमा करेंगे।’
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि उन्होंने प्रोमिला सिब्बल के खिलाफ दत्त की शिकायत का संज्ञान लिया है। पत्रकार का आरोप है कि उन्होंने दत्त सहित महिला कर्मचारियों के लिए अपशब्द कहे हैं। शर्मा ने बताया कि ‘मैं शिकायत पर गौर करूंगी और जरूरत पड़ने पर इस मामले में दत्त और (प्रोमिला) सिब्बल दोनों को तलब करूंगी।’