{"_id":"67dd6c9f7d1e41cd3000b6da","slug":"bengal-former-bjp-mp-dilip-ghosh-loses-temper-amidst-women-s-protest-at-kharagpur-news-in-hindi-2025-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Bengal: महिलाओं के प्रदर्शन पर फूटा पूर्व भाजपा सांसद का गुस्सा; दिलीप घोष भूले भाषा की मर्यादा, दी धमकी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
West Bengal: महिलाओं के प्रदर्शन पर फूटा पूर्व भाजपा सांसद का गुस्सा; दिलीप घोष भूले भाषा की मर्यादा, दी धमकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगपुर
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 21 Mar 2025 07:11 PM IST
सार
पश्चिम बंगाल के खरगपुर में उस वक्त भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप घोष को गुस्सा आ गया। जब एक सड़क के उद्घाटन के दौरान महिलाओं ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान पूर्व सांसद गुस्से में भाषा की मर्यादा भूल गए और महिलाओं को धमकी भी दे दी।
विज्ञापन
दिलीप घोष, पूर्व भाजपा सांसद
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल में पूर्व भाजपा सांसद दिलीप घोष शुक्रवार को खरगपुर में एक सड़क उद्घाटन के दौरान उस समय अपना आपा खो बैठे, जब स्थानीय महिलाओं ने उनका विरोध किया। जिसके बाद तीखी नोकझोंक हुई और धमकी समेत विवादास्पद टिप्पणियां की गईं। जानकारी के मुताबिक, ये घटना उस वक्त हुई जब भाजपा सांसद वार्ड संख्या छह में एक कंक्रीट की सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इधर सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा नेता के इस हरकत की कड़ी आलोचना की है।
महिलाओं ने सांसद से पूछा सवाल
ये विवाद उस वक्त खड़ा हुआ, जब भाजपा सांसद के खिलाफ तमाम महिलाएं विरोध-प्रदर्शन करने लगी और उनके सांसद कार्यकाल के दौरान उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाने लगी। महिलाओं ने इस दौरान पूछा, 'आप इतने समय से कहां थे? जब आप सांसद थे, तो हमने आपको एक दिन भी नहीं देखा। अब, हमारे पार्षद के सड़क बनवाए जाने के बाद, आप यहां आए हैं?' वहीं महिलाओं के प्रदर्शन पर पूर्व भाजपा सांसद दिलीफ घोष ने दावा किया कि प्रदर्शनकारी टीएमसी समर्थक थे।
यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'महिला सहकर्मी के बालों पर टिप्पणी करना या उस पर गाने गाना यौन उत्पीड़न नहीं'; कोर्ट की टिप्पणी
प्रदर्शन और सवालों पर बिफरे भाजपा नेता
महिलाओं के प्रदर्शन और सवालों पर भाजपा नेता ने आपा खोते हुए कहा, 'मैंने इसके लिए (सड़क) पैसे दिए हैं; यह आपके पिता का पैसा नहीं है! जाकर प्रदीप सरकार (स्थानीय टीएमसी पार्षद) से इसके बारे में पूछो'। इसके बाद महिलाओं का गुस्सा और बढ़ गया, इस दौरान एक महिला ने पलटवार करते हुए कहा, आप हमारे पिता का नाम क्यों ले रहे हैं? सांसद आप तो थे!' इस पर झल्लाते हुए दिलीपी घोष ने जवाब दिया, 'मैं आपकी चौदह पीढ़ियों का नाम लूंगा!'
यह भी पढ़ें - India-PAK Relation: 'भारत-पाकिस्तान इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे', पूर्व विदेश मंत्री ने फिर रोया रोना
भाजपा नेता ने महिलाओं को दी धमकियां
महिलाओं से बहस के दौरान पूर्व भाजपा सांसद ने प्रदर्शनकारियों को धमकाते हुए कहा, 'चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा। मैंने सांसद रहते हुए अपने एमपी फंड से इसके लिए पैसे दिए हैं।' इस दौरान स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। वहीं सूचना पर मौके पर खरगपुर टाउन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन गुस्साई महिलाओं ने मौके पर उनकी कार को घेर लिया।
Trending Videos
महिलाओं ने सांसद से पूछा सवाल
ये विवाद उस वक्त खड़ा हुआ, जब भाजपा सांसद के खिलाफ तमाम महिलाएं विरोध-प्रदर्शन करने लगी और उनके सांसद कार्यकाल के दौरान उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाने लगी। महिलाओं ने इस दौरान पूछा, 'आप इतने समय से कहां थे? जब आप सांसद थे, तो हमने आपको एक दिन भी नहीं देखा। अब, हमारे पार्षद के सड़क बनवाए जाने के बाद, आप यहां आए हैं?' वहीं महिलाओं के प्रदर्शन पर पूर्व भाजपा सांसद दिलीफ घोष ने दावा किया कि प्रदर्शनकारी टीएमसी समर्थक थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'महिला सहकर्मी के बालों पर टिप्पणी करना या उस पर गाने गाना यौन उत्पीड़न नहीं'; कोर्ट की टिप्पणी
प्रदर्शन और सवालों पर बिफरे भाजपा नेता
महिलाओं के प्रदर्शन और सवालों पर भाजपा नेता ने आपा खोते हुए कहा, 'मैंने इसके लिए (सड़क) पैसे दिए हैं; यह आपके पिता का पैसा नहीं है! जाकर प्रदीप सरकार (स्थानीय टीएमसी पार्षद) से इसके बारे में पूछो'। इसके बाद महिलाओं का गुस्सा और बढ़ गया, इस दौरान एक महिला ने पलटवार करते हुए कहा, आप हमारे पिता का नाम क्यों ले रहे हैं? सांसद आप तो थे!' इस पर झल्लाते हुए दिलीपी घोष ने जवाब दिया, 'मैं आपकी चौदह पीढ़ियों का नाम लूंगा!'
यह भी पढ़ें - India-PAK Relation: 'भारत-पाकिस्तान इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे', पूर्व विदेश मंत्री ने फिर रोया रोना
भाजपा नेता ने महिलाओं को दी धमकियां
महिलाओं से बहस के दौरान पूर्व भाजपा सांसद ने प्रदर्शनकारियों को धमकाते हुए कहा, 'चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा। मैंने सांसद रहते हुए अपने एमपी फंड से इसके लिए पैसे दिए हैं।' इस दौरान स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। वहीं सूचना पर मौके पर खरगपुर टाउन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन गुस्साई महिलाओं ने मौके पर उनकी कार को घेर लिया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन