सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   bengaluru central jail video prisoners isis terrorist dancing party using mobile phones inside cell

Bengaluru: 'शराब, डांस, कटे हुए फल; कैदी कर रहे पार्टी', बंगलूरू सेंट्रल जेल का एक और चौंकाने वाला वीडियो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 10 Nov 2025 08:41 AM IST
सार

इससे पहले भी बंगलूरू सेंट्रल जेल की एक और वीडियो भी सामने आई थी। उस वीडियो में आईएस का खूंखार आतंकी आराम से जेल के भीतर मोबाइल फोन चलाता दिख रहा था।

विज्ञापन
bengaluru central jail video prisoners isis terrorist dancing party using mobile phones inside cell
बंगलूरू सेंट्रल जेल का वीडियो - फोटो : एक्स/ @karnatakaportf
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बंगलूरू सेंट्रल जेल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद हंगामा हो गया है। दरअसल वीडियो में जेल में बंद कैदी पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वे शराब पी रहे हैं, फल खा रहे हैं और नाच-गाना भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं इससे पहले बंगलूरू सेंट्रल जेल का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें जेल में बंद आईएस के खूंखार आतंकी भी आराम से मोबाइल और टीवी देख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 
Trending Videos


जेल के भीतर कैदी कर रहे पार्टी
नए वीडियो में दिख रहा है कि डिस्पोजेबल गिलासों में शराब रखी हुई है और बाकायदा कटे हुए फल और तली हुईं मूंगफली भी रखी हुई है। कई कैदी बर्तन बजा रहे हैं तो कुछ कैदी उनकी धुन पर नाच रहे हैं। वीडियो देखकर कहीं से भी नहीं लग रहा कि ये अपराधी जेल में अपने कर्मों की सजा काटने गए हैं, बल्कि वीडियो से तो ऐसा लग रहा है कि कैदी आराम से जेल में पार्टी कर रहे हैं और पिकनिक मना रहे हैं। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि जेल के भीतर कैदी अखबार पढ़ रहे हैं और कई आधुनिक और महंगे-महंगे मोबाइल फोन भी दिख रहे हैं। हालांकि अमर उजाला इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


आईएस आतंकी भी जेल में मोबाइल फोन चलाते मिला था
इससे पहले भी बंगलूरू सेंट्रल जेल की एक और वीडियो भी सामने आई थी। उस वीडियो में आईएस का खूंखार आतंकी आराम से जेल के भीतर मोबाइल फोन चलाता दिख रहा था। दुष्कर्म और हत्या का दोषी और सोने की तस्करी के आरोपी को भी जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और उन्हें मोबाइल फोन और टीवी की सुविधा मिली हुई है। 

ये भी पढ़ें- बिहार के महाकांड: जब दो भाइयों को तेजाब से नहलाकर मारा गया, शव को काटकर नमक डाल बोरे में भर दिया गया

कर्नाटक सरकार के गृह मंत्री क्या बोले
कर्नाटक सरकार के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इन वीडियो को लेकर कहा कि उन्होंने इसे लेकर एडीजीपी जेल बी दयानंद से रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि 'मैंने एडीजीपी जेल से रिपोर्ट देने को कहा है। अगर जांच रिपोर्ट संतोषजनक नहीं हुई थी अलग समिति से जांच कराई जाएगी। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा, ये चीजें नहीं होनी चाहिए।' 

जी परमेश्वर ने आगे कहा कि 'जेल अधिकारी अक्सर कहते हैं कि स्टाफ की कमी है, लेकिन जो स्टाफ है, उसे कम से कम अपनी ड्यूटी तो करनी चाहिए। ये बहाना नहीं होना चाहिए। अगर कैदियों को टीवी, मोबाइल फोन और अन्य चीजें मिल रही हैं तो इसे जेल नहीं कह सकते।' उन्होंने कहा कि जेल परिसर में सीसीटवी कैमरे और जैमर लगाए जा रहे हैं। 

कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि मैंने आज सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें हालात पर चर्चा होगी। कुछ वीडियो सामने आए हैं कि कोई कैदियों को शराब, ड्रग्स और मोबाइल फोन की सप्लाई कर रहा है। हम इस मामले की जांच करेंगे और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed