{"_id":"57899bfb4f1c1bb17b13e519","slug":"big-news-of-the-day","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक नजर में पढ़िए, आज की बड़ी खबरें","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
एक नजर में पढ़िए, आज की बड़ी खबरें
टीम डिजिटल/अमर उजाला, दिल्ली
Updated Sat, 16 Jul 2016 08:13 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : REUTERS
विज्ञापन
तुर्की की सेना के एक गुट ने शुक्रवार देर रात तख्तापलट की कोशिश की। सेना और पुलिस में गोली चलने की भी सूचना है। सेना ने दावा किया है कि तुर्की में लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए तख्तापलट किया गया है। सेना ने कई शीर्ष अधिकारियों को हिरासत में ले लिया है। उधर, तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दिरिम ने बताया कि निर्वाचित सरकार अभी भी सत्ता में है और यह सरकार तभी बेदखल होगी जब लोग चाहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग सत्ता पलट की कोशिश में शामिल हैं उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर से कम की गई हैं। इस बार पेट्रोल की कीमत में रुपए 2.25 प्रति लीटर कमी की गई है तो वहीं डीजल में 0.42 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है।
उत्तराखंड के बदरीनाथ क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बाधित हो गया है। यहां चट्टान से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया है, वहीं गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ मोटर मार्ग पर कांचुला खर्क के पास पेड़ गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई है। यहां फंसे आंध्र प्रदेश के 15 यात्रियों और 34 स्थानीय श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन ने तुंगनाथ मंदिर यात्रा पड़ाव चोपता में ठहरा दिया है।
दिल्ली सहित एनसीआर में मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। एक लीटर और आधा लीटर के पैक के दाम में प्रति पैकेट एक-एक रुपये की वृद्धि की घोषणा की गई है। कंपनी ने खरीद लागत बढ़ने का हवाला देते हुए दूध के दाम बढ़ाए हैं।
कांवड़ यात्रा से पहले खुफिया तंत्र के इनपुट ने शासन और प्रशासन खासकर की नींद उड़ा दी है। सहारनपुर का आतंकी कनेक्शन कई बार सामने आता रहा है। ऐसे में सहारनपुर पुलिस के लिए अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
Trending Videos
पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर से कम की गई हैं। इस बार पेट्रोल की कीमत में रुपए 2.25 प्रति लीटर कमी की गई है तो वहीं डीजल में 0.42 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तराखंड के बदरीनाथ क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बाधित हो गया है। यहां चट्टान से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया है, वहीं गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ मोटर मार्ग पर कांचुला खर्क के पास पेड़ गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई है। यहां फंसे आंध्र प्रदेश के 15 यात्रियों और 34 स्थानीय श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन ने तुंगनाथ मंदिर यात्रा पड़ाव चोपता में ठहरा दिया है।
दिल्ली सहित एनसीआर में मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। एक लीटर और आधा लीटर के पैक के दाम में प्रति पैकेट एक-एक रुपये की वृद्धि की घोषणा की गई है। कंपनी ने खरीद लागत बढ़ने का हवाला देते हुए दूध के दाम बढ़ाए हैं।
कांवड़ यात्रा से पहले खुफिया तंत्र के इनपुट ने शासन और प्रशासन खासकर की नींद उड़ा दी है। सहारनपुर का आतंकी कनेक्शन कई बार सामने आता रहा है। ऐसे में सहारनपुर पुलिस के लिए अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।