{"_id":"68e638eb191d540b200bd795","slug":"bihar-election-congress-president-mallikarjun-kharge-meeting-hopeful-solving-seat-sharing-issue-with-alliance-2025-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: महागठबंधन में आज सीट बंटवारे का मुद्दा सुलझने की उम्मीद, खरगे की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election: महागठबंधन में आज सीट बंटवारे का मुद्दा सुलझने की उम्मीद, खरगे की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 08 Oct 2025 03:41 PM IST
सार
खरगे ने कहा कि कहा, 'हम अभी यह नहीं बताएंगे कि हमने कितनी सीटें तय की हैं। आज की बैठक में हम उन सीटों पर चर्चा करेंगे जिन पर हमें समझौता करना है और जिन पर कोई मतभेद नहीं है। दोपहर 2.30 बजे के बाद पता चल जाएगा।'
विज्ञापन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सोनिया गांधी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। हालांकि अभी तक राजनीतिक पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन सकी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे के सुलझने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं की एक बैठक आज शाम को होगी, जिसमें वह वर्चुअली शामिल होंगे।
आज बैठक में सहमति बनने की उम्मीद
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को सत्ता से हटाकर खुद सत्ता पर काबिज होने का विश्वास जता रहा है। बिहार चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। मीडिया से बात करते हुए खरगे ने सीट बंटवारे को लेकर कहा, 'हम इसे सुलझा लेंगे। आज दोपहर 2.30 बजे एक बैठक है। मैं भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हो रहा हूं। हम इसे सुलझा रहे हैं।' कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम अभी यह नहीं बताएंगे कि हमने कितनी सीटें तय की हैं। आज की बैठक में हम उन सीटों पर चर्चा करेंगे जिन पर हमें समझौता करना है और जिन पर कोई मतभेद नहीं है। दोपहर 2.30 बजे के बाद पता चल जाएगा।'
ये भी पढ़ें- Bihar Election: हर दिन चार चुनावी सभा करेंगे सीएम नीतीश कुमार; पीएम मोदी और राहुल गांधी की इतनी सभाएं होंगी
मुख्य न्यायाधीश पर हमले की निंदा की
कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी आर गवई की ओर जूता उछालने की कोशिश की निंदा की। उन्होंने इस घटना की देश में सार्वजनिक रूप से व्यापक निंदा न होने पर भी दुख व्यक्त किया। खरगे ने कहा, 'वकील होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने धर्म का नाम लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश की ओर जूता उछालने की कोशिश की। मैंने व्यक्तिगत रूप से और पार्टी की ओर से भी इसकी निंदा की है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी इसकी निंदा की है। हालांकि, हमारे प्रधानमंत्री ने भी इसकी निंदा की है।' पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को वकील के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिसने धर्म के नाम पर और समाज को तोड़ने वाली विचारधारा के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का अपमान करने की कोशिश की।
Trending Videos
आज बैठक में सहमति बनने की उम्मीद
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को सत्ता से हटाकर खुद सत्ता पर काबिज होने का विश्वास जता रहा है। बिहार चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। मीडिया से बात करते हुए खरगे ने सीट बंटवारे को लेकर कहा, 'हम इसे सुलझा लेंगे। आज दोपहर 2.30 बजे एक बैठक है। मैं भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हो रहा हूं। हम इसे सुलझा रहे हैं।' कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम अभी यह नहीं बताएंगे कि हमने कितनी सीटें तय की हैं। आज की बैठक में हम उन सीटों पर चर्चा करेंगे जिन पर हमें समझौता करना है और जिन पर कोई मतभेद नहीं है। दोपहर 2.30 बजे के बाद पता चल जाएगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar Election: हर दिन चार चुनावी सभा करेंगे सीएम नीतीश कुमार; पीएम मोदी और राहुल गांधी की इतनी सभाएं होंगी
मुख्य न्यायाधीश पर हमले की निंदा की
कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी आर गवई की ओर जूता उछालने की कोशिश की निंदा की। उन्होंने इस घटना की देश में सार्वजनिक रूप से व्यापक निंदा न होने पर भी दुख व्यक्त किया। खरगे ने कहा, 'वकील होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने धर्म का नाम लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश की ओर जूता उछालने की कोशिश की। मैंने व्यक्तिगत रूप से और पार्टी की ओर से भी इसकी निंदा की है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी इसकी निंदा की है। हालांकि, हमारे प्रधानमंत्री ने भी इसकी निंदा की है।' पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को वकील के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिसने धर्म के नाम पर और समाज को तोड़ने वाली विचारधारा के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का अपमान करने की कोशिश की।