{"_id":"6932ddcd5bdeb42afe097c81","slug":"bihar-demand-raised-bihar-assembly-file-fir-against-ias-officer-santosh-verma-indecent-remarks-brahmin-girls-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : ब्राह्मण बेटियों पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे IAS संतोष वर्मा, बिहार विधानसभा में उठा मामला; FIR की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : ब्राह्मण बेटियों पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे IAS संतोष वर्मा, बिहार विधानसभा में उठा मामला; FIR की मांग
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Fri, 05 Dec 2025 06:57 PM IST
सार
Bihar : मध्य प्रदेश के प्रमोटी आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो, उसके खिलाफ कार्रवाई हो। यह कहना है लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के विधायक राजू तिवारी का। उन्होंने विधान सभा में प्रमुखता से यह मांग उठाई है।
विज्ञापन
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के विधायक राजू तिवारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के प्रमोटी आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के एक बयान पर देशभर में बवाल मच गया है। उन्होंने कथित तौर पर ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगे और अब उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग हो रही है। बिहार विधानसभा में भी उसका विरोध गूंजा। इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के विधायक राजू तिवारी ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: काम में लापरवाही बरतने वाले 40 अफसरों के वेतन पर रोक, मंत्री ने ठेकेदारों को भी दी चेतावनी
विज्ञापन
विज्ञापन
राजू तिवारी ने बिहार विधान सभा में कहा कि मैं ब्राह्मण बिरादरी से आता हूं। एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जिनका नाम संतोष वर्मा है, उन्होंने किसी भी जाति की बेटी के बारे में जो गंदी बात बोली है, वह एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सदन से मांग करूंगा कि किसी की बहन-बेटी के बारे में बोलने का किसी को अधिकार नहीं है। ऐसे आईएएस पर कार्रवाई हो। उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हो और इतनी कठोर कार्रवाई हो कि किसी भी जाति का कोई व्यक्ति किसी समाज के बारे में बोलने की जुर्रत न कर सके।