Bihar SIR: 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के मिले दस्तावेज, प्रमाण जमा करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर

चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि बिहार के 7.24 करोड़ मतदाताओं (प्रारूप सूची के अनुसार) में से 99.11 प्रतिशत के दस्तावेज अब तक प्राप्त हो चुके हैं। जिन मतदाताओं ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान नामांकन फार्म भरे थे। उनके दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर तय की गई है।

चुनावी राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान गणना फॉर्म भरने वालों के लिए दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर है। अभी सात दिन का समय बचा है और केवल 0.89 प्रतिशत मतदाताओं ने अभी तक अपने दस्तावेज जमा नहीं किए हैं। आयोग के मुताबिक, दस्तावेज जमा करने की औसत दैनिक संग्रह दर लगभग 1.64 प्रतिशत रही है।
आयोग के मुताबिक, 7.24 करोड़ मतदाताओं में से अब तक 0.16 प्रतिशत दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। 1 जुलाई को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके या 1 अक्तूबर तक 18 वर्ष के हो जाने वाले कुल 3,28,847 नए मतदाताओं ने फॉर्म 6 और आवश्यक शपथपत्र जमा कर दिया है। अंतिम जांच पूरी होने के बाद 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
चुनाव आयोग ने एक बार फिर दोहराया कि दावे और आपत्तियों की अवधि मतदाताओं को न केवल मसौदा सूची में गलतियों को सुधारने का अवसर देती है, बल्कि अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने का अवसर भी देती है, जो वह किसी कारणवश अपने गणना फॉर्म के साथ जमा नहीं कर पाए होंगे। आयोग के मुताबिक, 24 जून से 24 अगस्त तक 60 दिनों में 98.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने दस्तावेज जमा किए थे और अब यह संख्या 99 फीसदी से ऊपर हो चुकी है।