सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Birth Anniversary of Guru Tegh Bahadur PM Modi Today address nation from Red Fort after sunset

सिख गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश वर्ष: आज लाल किले से पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित, विशेष सिक्का और डाक टिकट भी करेंगे जारी

एजेंसी, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Thu, 21 Apr 2022 02:56 AM IST
सार

अधिकारियों ने बताया की इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीएम की सुरक्षा में 1000 कर्मी और अन्य एजेंसियों के जवान शामिल होंगे। लाल किला परिसर में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें वह स्थान शामिल हैं, जहां से पीएम देश को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

विज्ञापन
Birth Anniversary of Guru Tegh Bahadur PM Modi Today address nation from Red Fort after sunset
पीएम मोदी का संबोधन लाल किले की प्राचीर से न होकर लॉन से होगा। - फोटो : Twitter/@PIB
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुवार को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मुगलकालीन स्मारक से सूर्यास्त के बाद देश को संबोधित करेंगे।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारियों ने बताया की इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीएम की सुरक्षा में 1000 कर्मी और अन्य एजेंसियों के जवान शामिल होंगे। लाल किला परिसर में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें वह स्थान शामिल हैं, जहां से पीएम देश को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के निशानेबाज, स्वाट कमांडो आदि शामिल हैं। 



प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर के बजाए लॉन से अपना संबोधन देंगे। संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि किले को आयोजन स्थल के रूप में इसलिए चुना गया है क्योंकि यहीं से 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की जान लेने का आदेश दिया था। अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी रात में साढ़े नौ बजे देश को संबोधित करेंगे और उनके भाषण में विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच सौहार्द पर जोर रहेगा।

पहली बार प्रकाश पर्व पर जगमगाया लाल किला
पहली बार प्रकाश पर्व पर दिल्ली का लाल किला जगमगाया। बुधवार शाम यहां मौजूद हर कोई शख्स लेजर लाइट शो को देख आकर्षित हो रहा था। लाइट के जरिए लोगों को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के दर्शन भी हुए। साथ ही अलग-अलग रंगों के जरिए लाल किले की खूबसूरती लोगों को आकर्षित कर रही थी। 

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में मौजूद रहे। जबकि गुरुवार के कार्यक्रम में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। इस मौके पर उनका संबोधन भी होगा। 

केंद्रीय संस्कृति मंत्रलय और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) की ओर से आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होने के बाद देर रात तक चलता रहा। आयोजन स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया गया और भव्य मंच भी बनाया गया है।

लोक प्रशासन विशिष्टता पुरस्कार प्रदान करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को लोक प्रशासन विशिष्टता पुरस्कार प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सिविल सेवा अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे। 

कार्यालय के मुताबिक, चिन्हित प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों और नवाचारों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जिलों व कार्यान्वयन इकाइयों और अन्य केंद्रीय या राज्य संगठनों को प्रधानमंत्री लोक प्रशासन विशिष्टता पुरस्कार प्रदान करेंगे।

आम नागरिक के कल्याण के लिए जिलों, केंद्र और राज्य सरकारों के संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को मान्यता देने के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार स्थापित किए गए हैं। सिविल सेवा दिवस 2022 पर प्रदान किए जाने वाले पुरस्कारों के लिए कुछ प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को चिन्हित किया गया है। इस वर्ष पांच चिन्हित प्राथमिकता कार्यक्रमों के लिए 10 पुरस्कार दिए जाएंगे, जबकि 6 पुरस्कार केंद्र, राज्य सरकार और जिलों के संगठनों को नवाचारों के लिए दिए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed