सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP attacks opposition, Sudhanshu Trivedi calls it irresponsible; says govt's foreign policy is commendable

Politics: भाजपा विपक्ष पर हमलावर, सुधांशु त्रिवेदी ने बताया गैर-जिम्मेदार; कहा- सरकार की विदेश नीति सराहनीय

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 18 Jul 2025 11:32 PM IST
सार

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भारत ने 'गुलाम मानसिकता' को अपनाया, जबकि भाजपा सरकार ने भारतीय विचारधारा पर आधारित 'स्वशासन व्यवस्था' स्थापित की।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी लोगों ने पाठ्यक्रमों में इस तरह की विषय वस्तु शामिल करवाई, जिससे भारतीय होने पर ग्लानि और हिंदू होने पर शर्म महसूस हो।

विज्ञापन
BJP attacks opposition, Sudhanshu Trivedi calls it irresponsible; says govt's foreign policy is commendable
सुधांशु त्रिवेदी, प्रवक्ता, भाजपा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत ने पहले कभी इतना गैर-जिम्मेदार विपक्ष नहीं देखा। उन्होंने मोदी सरकार की विदेश नीति की भी प्रशंसा करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया। उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहा, 'आज हम विपक्ष की ओर से जो देख रहे हैं, वह पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना है। भारत ने पहले कभी ऐसा व्यवहार नहीं देखा।'
Trending Videos


सरकार की विदेश नीति सराहनीय- सुधांशु
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति बेहद कुशल और अभूतपूर्व है। सुधांशु त्रिवेदी ने 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन निराशाजनक है। उन्होंने कहा, 'जहां तक भाजपा का सवाल है, भाजपा और राजग को मिले अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जनादेश के बाद, तथाकथित 'इंडिया' गठबंधन निश्चित रूप से हताश एवं निराश है। महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन के लोग जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, वह चिंताजनक और दुखद है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - विदेश मंत्रालय की EU दो टूक: एकतरफा प्रतिबंध नहीं मानता भारत, उर्जा व्यापार में नहीं होने चाहिए दोहरे मापदंड

उन्होंने कहा, 'देश में टकराव की राजनीति की शुरुआत महाराष्ट्र से होना निश्चित रूप से दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां से राष्ट्रवाद के कई स्वर उभरे हैं। 2024 के चुनाव के बाद भाजपा और राजग मजबूत एवं एकजुट होते दिख रहे हैं। दूसरी ओर, विपक्ष का गठबंधन टूटता और बिखरता दिख रहा है। विपक्षी गठबंधन में टकराव साफ दिखाई दे रहा है।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति मजबूत हुई है।

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच पर भी बोले
अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मांग पर उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना एक अत्यंत तकनीकी मुद्दा है जिस पर केवल विषय विशेषज्ञ ही जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा, 'इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मानक हैं। किसी भी हवाई दुर्घटना की जांच कैसे की जाती है, इसके मानक स्पष्ट हैं और अंतरराष्ट्रीय संस्था स्थापित हैं। इसके बावजूद, इस दुखद घटना पर राजनीति करके कांग्रेस ने न केवल अपनी तुच्छ मानसिकता, बल्कि राहुल गांधी के प्रभाव से उत्पन्न अपनी अज्ञानता और मानसिक विकलांगता का भी परिचय दिया है।'

इससे पहले, सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी कार्यालय में एक राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भारत ने 'गुलाम मानसिकता' को अपनाया, जबकि भाजपा सरकार ने भारतीय विचारधारा पर आधारित 'स्वशासन व्यवस्था' स्थापित की। पार्टी की ओर से जारी बयान में सुधांशु त्रिवेदी ने बताया, '1947 में अंग्रेजों से आजादी मिली, 1977 में हम राजनीतिक रूप से आजाद हुए, 1990 के दशक में हम सांस्कृतिक रूप से आजाद हुए और आज हम वैचारिक लोकतंत्र के रूप में स्थापित हुए है।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी लोगों ने पाठ्यक्रमों में इस तरह की विषय वस्तु शामिल करवाई, जिससे भारतीय होने पर ग्लानि और हिन्दू होने पर शर्म महसूस हो।

यह भी पढ़ें - भाषा विवाद: राज ठाकरे की चेतावनी- अगर पहली कक्षा से हिंदी थोपी गई तो स्कूल बंद करने से नहीं हिचकेंगे

उन्होंने कहा, 'क्या कारण है कि महाराणा प्रताप को हारा हुआ पढ़ाया जाता रहा, क्या महाराणा प्रताप युद्ध क्षेत्र में वीर गति को प्राप्त हो गए थे, क्या उन्हें बंदी बना लिया गया था, क्या उन्होंने टैक्स देना स्वीकार किया था, तो फिर कैसे महाराणा प्रताप की पराजय का इतिहास हमारी युवा पीढ़ी को पढ़ाया गया। राणा सांगा के बारे में लुटेरों के लिखें झूठ को इतिहास बनाकर क्यों पढ़ाया गया?'

'शिक्षा के पाठ्यक्रम का भगवाकरण नहीं, बल्कि भारत का प्रकटीकरण'
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के लोग शिक्षा के पाठ्यक्रम में परिवर्तन को लेकर सवाल उठा रहे है कि भगवाकरण हो रहा है, यह भगवाकरण नहीं, बल्कि भारत का प्रकटीकरण है। भाजपा नेता ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने अपनी पुस्तक 'डिस्कवरी आफ इंडिया' में गजनी की मथुरा यात्रा का जिक्र करते हुए उसे कला प्रेमी बता दिया, जबकि महमूद गजनी के दरबारी इतिहासकार अल उतबी ने 'तारीख-ए-यामिनी' नाम के पुस्तक में लिखा है कि गजनी ने मथुरा की इमारतों एवं मंदिरों की भव्यता को देखकर कहा था कि ये इंसान की बनाई नहीं हो सकती, इसे देवताओं ने बनाया है, इसलिए इन्हें जमीदोज कर दिया जाए।' भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि क्यों देश से नेहरू ने यह सच छुपाया और आक्रांताओं का महिमा मंडन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed